सफल जीवन के नियम | जीवन में सफलता पाने के 13 Best तरीके

Success यानी सफलता ये एक ऐसा शब्द है जिसे पाने के सपने हर कोई देखता है और जिसके लिए हर कोई खूब मेहनत भी करता हैं लेकिन क्या हर कोई अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पाता हैं? ………शायद नहीं !!!

तो आखिर क्या कारण है कि खूब जीतोड़ मेहनत करने के बावजूद भी कुछ लोग अपनी लाइफ को सफल नहीं बना पाते हैं और ऐसी कौनसी गलतियां हैं जो हमें सफल होने से रोकती हैं? कुछ ऐसे ही सवाल शायद आपके मन में भी होंगे।

इसलिए आज इस लेख में हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे कि जीवन में सफलता कैसे पाये, जीवन में सफलता पाने के तरीके क्या है या सफल जीवन के नियम क्या है ?

मित्रों! इस लेख में मैं आपके साथ 13 ऐसे विचार शेयर करूँगा। इन आदतों को अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सफलता कैसे पाए, यह समझ सकता है।

1- अपना करियर खुद चुने:

जब भी करियर की बात आती है तो इसमें माता पिता और परिवार के सदस्य अपनी पसंद का field चुनने की ही सलाह देते है । ऐसा वो अपने पिछले अनुभवों और जानकारी की बदौलत कहते है लेकिन यह जरुरी नहीं है कि आप भी दूसरों के बनाये हुए रास्ते पर चले।

मैं इसे भेड़ चाल ही कहूंगा क्यूंकि इससे सफल होने के chances बहुत कम हो जायेंगे क्यूंकि एक तो आपको बहुत बड़े कम्पटीशन का सामना करना होगा। दूसरा ये जरुरी नहीं कि आप उसमें मन लगाकर काम कर पाएंगे।

इसके विपरीत करियर के मामले में अगर आप अपनी पसंद का sector चुनते हो तो आप इसे एक passion की तरह ही follow करोगे। इसमें कभी भी उबाऊ मन से काम करने की नौबत नहीं आएगी ना ही कभी आप काम के घंटे गिनने बैठोगे।

एक और जरुरी बात कि जब पैशन की बात आती है तो फिर चाहे कितना ही ज्यादा competition क्यों न हो आप बाजी मार ही लोगे।

2 – एक लक्ष्य बनाये और उसी पे काम करें:

जीवन में सफलता पाने के तरीके | सफल जीवन के नियम

कहते है न कि लक्ष्य से भटका हुआ तीर कभी भी सही निशाने पर नहीं लगता है। ठीक ये ही बात हमारे जीवन में भी लागू होती है । हम चाहे कितनी ही ज्यादा मेहनत क्यों न कर ले लेकिन अगर वो मेहनत सही दिशा में नहीं की जा रही है या बार बार हम अपना लक्ष्य बदलते रहेंगे तो फिर हम कभी भी अपनी लाइफ में एक कामयाब इंसान नहीं बन पायेंगे।

इसलिए मेरे दोस्त!! आप भी खूब सोच समझकर अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और बस उसी पे focused रहकर काम करते रहें। अगर आप उस लक्ष्य से नहीं भटके तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।

3 – अपने काम के प्रति समर्पित रहें:

जीवन में कई रुकावटें आती रहती है जिनसे आपका कीमती समय बर्बाद होता रहता है या फिर कई बार आपको उस काम में बोरियत महसूस होने लगती है और आप आलस करके बैठ जाते है । फिर धीरे धीरे आप उस काम से दूर जाने लगते है। ऐसी टालू प्रवृत्ति आपके लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।

इसलिए काम के प्रति dedication यानी समर्पण बहुत जरुरी है। आप ही बताईये कि जिस काम को आपने दिल से चुना है तो फिर उस काम में बोरियत कैसी? अतः मैं यहाँ ज्यादा बात न करते हुए सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि आप अपने काम में पूर्ण समर्पित रहें और हर दिन मन लगाकर ईमानदारी से काम करते रहे।

4 – धैर्य (Patience) रखें:

दोस्तों! सफलता किसी को भी रातों रात नहीं मिलती है। उसके पीछे कई महीनों या सालों की मेहनत छुपी होती है। और जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता तब तक बिना रुके काम करना पड़ता हैं और धैर्य (Patience) रखना पड़ता है।

5 – हार का डर मन से निकाल फेंके:

जीवन में सफलता पाने के तरीके | सफल जीवन के नियम
जीवन में सफलता पाने के तरीके | सफल जीवन के नियम

जिसके अंदर हार का डर होता है वो कही न कही अपनी मेहनत और काबिलियत पे शक कर रहा होता हैं। उनमें आत्मविश्वास की कमी होती है। ऐसा व्यक्ति मेहनत तो करता है लेकिन मन ही मन उसे हार जाने का भय भी सताता रहता है।

वो जब भी कोई काम शुरु करता है उसके दिमाग में negative बातें ही सबसे पहले आती है और वो उन नेगेटिव बातों पर ही सबसे ज्यादा focus करता है बल्कि उसे इसका ठीक उल्टा ही करना चाहिए।

6 – Risk लेने से कभी न घबराये:

जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। इसमें कदम कदम पे बाधायें आती रहती है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक risk-free लाइफ जीना पसंद करते हैं ऐसे व्यक्ति थोड़ी सी भी रिस्क लेने से डरते है या यूं कहे कि वो एक तरह के comfort zone में ही रहना पसंद करते हैं।

उनके लिए जैसा चल रहा है वैसा ही चलने देना चाहते है। ऐसे व्यक्तियों की एक और line होती हैं कि जितनी चादर उतना ही पैर फैलाये।

अब दोस्तों!! आप जितने भी successful लोगों के बारे में बात करेंगे तो उन सबमें एक बात common नजर आयेगी कि वो लोग लाइफ में रिस्क लेने से कभी नहीं घबराते।

उन्हें challenges पसंद होते है, वो हमेशा कुछ न कुछ नया try करते रहते है। तभी वो दूसरों से आगे निकल पाते है। इसलिए मेरे दोस्त सफल जीवन जीने के लिए हमें रिस्क लेने से घबराना नहीं है।

7 – फल की चिंता न करें:

श्रीमदभागवत गीता में कहा गया है कि कर्म करो फल की चिंता मत करो। ऐसा इसलिए क्यूंकि परिणाम हमारे वश में नहीं है लेकिन कर्म तो हमारे वश में है। और ये बात भी ठीक हैकि जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल प्राप्त करोगे।

अतः कुल मिलाकर कहे तो आप बस अपने काम पे ध्यान लगाए बिना इस बात की चिंता करे कि क्या मुझे अपनी मेहनत का अच्छा result मिलेगा? आपको फल मिलेगा और अच्छा ही मिलेगा।

8 – असफलताओं से भी सीखें:

जीवन में कई बार हम फेल भी होते है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमारी मेहनत पूरी तरह से बेकार हो गयी है। नहीं….. दोस्तों!! असफलताएं भी हमें काफी कुछ सिखाती हैं। इनसे हमें इस बात का पता चलता हैं कि हमने कहां गलती की हैं और अब कहां पर सुधार की आवश्यकता हैं।

एक और बात दोस्तों, कि आप दूसरों की गलतियों से भी सीखने का प्रयास करें क्यूंकि मनुष्य जीवन छोटा सा है और आप कब तक गलतियां कर करके सीखते रहोगे। इसलिए समझदार इंसान जिस फील्ड में कार्य करता है उस फील्ड के सफलतम लोगों की पूर्व में की गयी गलतियों से भी सीखता है और खुद उन गलतियों को दोहराने से बचता है।

ऐसा करके वो अपनी ऊर्जा और समय दोनों को बचाता है साथ ही failure के डिप्रेशन से भी बचता है।

9 – सफलतम लोगों से संपर्क बढ़ाये:

मनुष्य और जानवर दोनों पर संगत का बराबर असर पड़ता है। आप जिन लोगों के संपर्क में रहते हो, जिनके साथ आप उठते बैठते हो, काम करते हो ये सभी आपके व्यवहार और करियर पर असर डालते है।

इसलिए ज़रूरी है कि आप ऐसे लोगों के साथ भी नजदीकियां या संपर्क बढ़ाये जो अपने अपने फील्ड में बहुत हद तक सफल रहे हो। ऐसे लोगों से आपको कई ज़रूरी जानकारियां और useful tips जानने को मिलेंगे जो शायद आपको किसी ओर से न मिल पाए। इस तरह आप गलतियां करने से बचोगे और बहुत कम समय में अपना target achieve कर पाओगे।

10 – Updated रहे:

आजकल जमाना तेजी से बदल रहा है और लोगों का काम करने का तरीका भी बदल रहा है। जो चीजें आज हम यूज़ करते हैं या जो काम आज हम कर रहे है, हो सकता है कि आने वाले समय में वो सब बिल्कुल ही बदल जाये।

इसलिए हमें भी आने वाली इन चुनौतियों से पहले ही अवगत रहना चाहिए ताकि समय से पूर्व हम भी अपने लिए आवश्यक बदलाव कर सकें। क्योंकि समय के साथ जो नहीं चलता वह पिछड़ जाता है।

11 – आत्मनिर्भर बने:

जीवन में आत्मनिर्भरता बहुत जरुरी है क्योंकि कोई नहीं चाहता कि उसके जरुरी काम समय पर पूरे न हो और मदद के लिए उसे दूसरों के सामने हाथ फैलाने पड़े। और हर कोई तो इतना फ्री नहीं होता है कि वो हर बार आपका काम करने बैठे। अतः आपको ऐसे काम भी सीखने चाहिए जिनके लिए आपको दूसरों की मदद लेनी पड़ती है।

12 – लोग क्या कहेंगे इस बात की चिंता छोड़ दे:

अगर मैं इस काम को करूँगा तो लोग क्या कहेंगे? अरे यार……!! छोड़ो लोगों की टेंशन क्योंकि लोगों का काम है कहना और कहकर भूल जाना। अगर आप उनकी टेंशन लेते रहोगे तो आप कभी भी आगे नहीं बढ़ पाओगे। आप चाहे कितना ही अच्छा काम क्यों न कर ले लोग हमेशा ही आपकी खिंचाई करते रहेंगे।

इसलिए आज से ज़माने की फ़िक्र करना छोड़िये और वो करें जो आपका दिल कहता है। आप तभी सफल हो पाओगे जब आप अपने हिसाब से काम करोगे और अपने निर्णय खुद लेंगे।

13 – खुश रहे:

दोस्तों लाइफ में खुश रहना भी जरुरी होता है क्योंकि इसके बिना लाइफ बोरियत लगने लगती है। अगर आप खुश है तो आप पूर्ण मनोयोग से अपने काम में डूबे रहते हो और आपको अच्छे बुरे परिणाम की कोई परवाह नहीं होती है।

एक खुश मिजाज इंसान के काम करने की स्पीड भी दूसरों से ज्यादा ही होती है। फिर उन्हें किसी भी प्रकार के बाहरी मोटिवेशन की जरुरत नहीं पड़ती है। उनकी मनोवृत्ति या अभिवृत्ति (attitude) भी हमेशा जीतने की ही होती है। ऐसे लोग खुद अंदर से charged होते है एवं जिस भी काम में हाथ डालते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते है। अतः खुश रहे।

और अंत में,

तो मित्रों आपने इस लेख में जाना कि जीवन में सफलता पाने के तरीके क्या है? उम्मीद करता हूँ आपको सफल जीवन के ये 13 नियम पसंद आये होंगे।

अगर जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिये। मैं आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।

लाखों लोगों की ज़िंदगी बदलने वाली Best Selling Self-Help Books:

✔ Amazon पर उपलब्ध (Trusted & Verified)

सफल जीवन के नियम | जीवन में सफलता पाने के 13 Best तरीके
सफल जीवन के नियम | जीवन में सफलता पाने के 13 Best तरीके
सफल जीवन के नियम | जीवन में सफलता पाने के 13 Best तरीके
सफल जीवन के नियम | जीवन में सफलता पाने के 13 Best तरीके

Read More:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *