You are currently viewing Memory Card Buying Guide 2024 | मेमोरी कार्ड खरीदते समय क्या देखें?

Memory Card Buying Guide 2024 | मेमोरी कार्ड खरीदते समय क्या देखें?

फ़ोन हो या कैमरा, मेमोरी स्पेस को बढ़ाने के लिए आपको मेमोरी कार्ड की जरुरत होती है। मेमोरी कार्ड खरीदते समय आप यू ही कोई भी कार्ड न खरीद ले, वरना हो सकता है कि आपके डिवाइस में फिट होने के बावजूद काम ही न करे।

इसलिए कार्ड खरीदने से पहले आप कुछ बातो का ध्यान जरूर रखे ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो। इसलिए आज इस Memory Card Buying Guide में आप जानेंगे कि मेमोरी कार्ड खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखे? How to Choose Best Memory Card. आईये जानते है।

मेमोरी कार्ड खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखे? (Memory Card Buying Guide)

1. इंकम्पेटिबल कार्ड:

मेमोरी कार्ड साइज के हिसाब से तीन प्रकार के होते है- फुल, मिनी और माइक्रो। इसलिए सबसे पहले यह चेक करे कि आपके गैजेट में कार्ड का कौनसा फॉर्मेट उपयुक्त होगा। Micro SD कार्ड चार तरह के फॉर्मेट में उपलब्ध होते है-

Types of Memory Cards.

1. Micro SD- इसकी क्षमता 2 जीबी तक होती है। 
2. Micro SDHC- इसकी क्षमता 2 जीबी से 32 जीबी तक होती है। 
3. Micro SDXC- इसकी क्षमता 32 जीबी से 2 टीबी तक होती है। 
4. Micro SDUC- इस कार्ड की क्षमता 128 टीबी तक होती है। 

मेमोरी कार्ड खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखे? How to Choose Best Memory Card, Types of Memory Cards, memory card bying guide, Memory Card Buying Guide
Memory Card Buying Guide

ये सभी कार्ड अलग अलग कार्यक्षमता के लिए बनाये गए है। इसलिए इनमे से कोई भी कार्ड खरीदने से पहले आप अपने गैजेट के स्पेसिफिकेशन को चेक करे और देखे कि उनमे किस तरह का कार्ड काम करेगा। याद रखे, आप पुराने कार्ड वर्जन को सपोर्ट करने वाले हार्डवेयर में नए वर्जन का कार्ड नहीं लगा सकते। 

आप ये भी जरूर पढ़े:

2. कार्ड की क्षमता:

आप अपने गैजेट की अधिकतम क्षमता को परखकर उसमे कम्पेटिबल कार्ड को ही ख़रीदे वरना कार्ड ठीक से काम नहीं करेगा। जैसे सैमसंग गैलेक्सी9 में आधिकारिक रूप से 400 जीबी एक्सटर्नल स्टोरेज है तो इसमें 512 जीबी का कार्ड नहीं लगाया जा सकता। 

आप ये भी जरूर पढ़े:

3. कार्ड की स्पीड:

कार्ड खरीदते समय आपको इसकी स्पीड जानने की भी जरुरत है। यह मेमोरी कार्ड की मिनिमम राइट स्पीड होती है, जो मेगाबाइट्स प्रति सेकंड में होती है। फ़िलहाल चार स्पीड क्लास चलन में है- क्लास 2, क्लास 4, क्लास 6 और क्लास 10 सबसे अच्छी स्पीड वाला कार्ड क्लास 10 माना जाता है। 

अंत में:
तो दोस्तों अपने इस पोस्ट में जाना कि मेमोरी कार्ड खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखे ? यदि आपको ये Memory Card Buying Guide पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें। 
धन्यवाद। 

ये भी पढ़े:

Rakesh Verma

Rakesh Verma is a Blogger, Affiliate Marketer and passionate about Stock Photography.

Leave a Reply