किसी भी एग्जाम में टॉप कैसे करे, एग्जाम की पूरी तैयारी कैसे करे? अगर आप एक स्टूडेंट है तो अक्सर आपके मन में ये सवाल जरूर आते होगा कि हम पढ़ाई तो बहुत करते है पर परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं ला पाते है या हम एग्जाम की तैयारी कैसे करें जिससे हम एग्जाम में सबसे ज्यादा नंबर लाकर टॉप कर पाये।
तो स्टूडेंट्स की इसी उलझन को आज हम दूर करने का प्रयास करेंगे। इसके लिए आप ये लेख अंत तक जरूर पढ़े क्यूंकि इसमें मैं आपको एग्जाम में टॉप कैसे करे इसके बारे में कुछ ऐसे खास 14 Tips बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप भी किसी भी परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर Top भी कर पाएंगे। तो क्या हैं वो महत्वपूर्ण बातें आईये जानते हैं:
Exam Me Top Kaise Kare? (14 Best Tips)
1- Syllabus को समझे:
किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आप उसके Syllabus को अच्छी तरह से समझे। इससे आपको उसकी परीक्षा का पैटर्न और कोर्स को समझने में आसानी होगी।
इससे ये भी पता चलेगा कि आपको क्या पढ़ना है और क्या नहीं, कौनसा topic कितने नंबर का है आदि सबकुछ आप इससे समझ सकते है।
- इंग्लिश कैसे सीखे इन हिंदी | इंग्लिश बोलने का आसान तरीका
- 125 Important Full Forms of GK | Popular General Full Forms
2- Time Schedule बनाये:
अगर आप time table बनाकर पढ़ाई करेंगे तो आपका पढ़ाई करने का एक Daily Ruotine बन जायेगा जिससे आप समय पर अपना कोर्स पूरा कर सकेंगे।
क्यूंकि बिना टाइम schedule के आप अपने पढ़ने के काम को regular नहीं रख पाएंगे। इसलिए एक बार Time Schedule बनाने के बाद उसे निरंतर follow करते रहें ताकि आप समय पर पूरा course cover कर सके।
ये भी जरुर पढ़े :
- मानसिक तनाव कैसे दूर करे | 9 Best टेंशन दूर करने का मंत्र
- Cricket Me Career Kaise Banaye? – Best Guide 2024
3- Regular Study करे:
किसी भी काम में निरंतरता बहुत जरुरी है। ठीक यही बात पढ़ाई में भी बहुत जरुरी है। इससे आपके पढ़ाई के प्रति रूची बढ़ती जाएगी और किसी भी topic को आप आसानी से याद कर पाएंगे।
4- Class में ही सभी डाउट्स क्लियर करे:
आपके जितने भी कठिन टॉपिक है उनके बारे में अपने अध्यापक से पूछते रहे और जहाँ तक हो सके अपने सभी doubts अपनी स्कूल क्लास में ही clear में करने की कोशिश करें ताकि आपका समय भी बच सके और आप उस टॉपिक को आसानी से याद कर पाये।
- Computer Par Resume Kaise Banaye | Resume Banane Ka Tarika
- कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करें? – Best Guide 2024
5- Short Notes बनाये:
आप जो भी पढ़ रहे है उसके बारे में Short Notes भी बनाते जाये ताकि परीक्षा के दौरान आप उन topics को पढ़कर सबकुछ दुबारा cover कर सके।
इससे आपको कई फायदे होंगे जैसे इस Notes को बनाने से आपकी Writing Speed बढ़ेगी और लेखनी भी सुधरेगी। साथ ही नोट्स लिखने के दौरान भी आपको कुछ बातें याद हो जाएगी।
6- Self Study पर Focus करे:
आजकल हर तरफ coaching का ही बोलबाला है। हर किसी को लगता है कि बिना coaching के आप परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं ला सकते।
लेकिन ये बात पूर्णतया सत्य नहीं है क्यूंकि कोचिंग ही सफलता की गारण्टी नहीं है। हर साल कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते है जो बिना कोचिंग के भी परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर सफल हो जाते है।
इसलिए आप जब तक खुद से पढ़कर समझने की कोशिश नहीं करेंगे तब तक कोई आपको कितना ही समझा दे आप समझ नहीं पाएंगे और याद तो बिलकुल भी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आप सिर्फ रट्टा ही मारेंगे और रटा हुआ ज्यादा दिन तक याद भी नहीं रहता है।
- एग्रीकल्चर में करियर कैसे बनायें – Best Guide 2024
- Current Affiars जल्दी याद कैसे करे | याद करने का Best तरीका 2024
7- Group Discussion करें:
अगर आप group बनाकर किसी टॉपिक पर discuss करते है तो आपको उस टॉपिक पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्यूंकि group discussion से कई सवाल आसानी से हल हो जाते है और ग्रुप में किसी भी बात पर सबके अलग अलग नजरिये हो सकते है।
यहाँ एक बात और भी है कि जब आप किसी point को दूसरे को समझाते हो तो आप उस टॉपिक पर ज्यादा focus कर पाते हो। इससे वो पॉइंट आसानी से clear हो जाता है।
8. Concept क्लियर करें:
किसी भी टॉपिक के प्रति आपके concept बिल्कुल clear होने चाहिए क्यूंकि जब तक आपको कोई बात अच्छे से समझ नहीं आती तब तक आप आप उस पॉइंट को रटते रहेंगे और कुछ दिन बाद भूल जायेंगे।
इसलिए हर एक पॉइंट को ध्यान से पढ़े और अपने टीचर और सहपाठीयो से भी उसके बारे में चर्चा करे और समझने कोशिश करे।
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने | आईएएस बनने के लिए योग्यता
- घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?- ये हैं 7 Best तरीके
9- Writing Skill सुधारे:
परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने में आपकी Writing Skill भी कुछ हद तक काम करती है। क्यूंकि अच्छी और सुन्दर लेखनी सबको पढ़ना पसंद होती है।
सोचिये अगर आपने परीक्षा में सभी प्रश्नों के उत्तर एकदम सही दिए है परन्तु आपकी writing बिलकुल ख़राब है जो किसी को भी आसानी से समझ नहीं आती है तो ऐसे में कोई कैसे उस कॉपी को पढ़ पायेगा कि अपने उसमें क्या लिखा है। इसलिए जितना हो सके उतना सुन्दर लिखने की कोशिश करें।
10- Model & Old Papers हल करे:
कई बार परीक्षा में पुराने प्रश्न भी दुबारा पुछ लिए जाते है जिनके बारे में जानकारी आपको पुराने प्रश्न पत्रों से हो जाएगी। अगर syllabus चेंज नहीं हुआ है तो आप पूराने प्रश्नपत्र भी देख सकते है।
इसके अलावा model test paper भी हल करते रहे। इससे परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नो के बारे अंदाजा भी हो जायेगा।
- Government Teacher Banne Ke Liye Kya Kare? (Best Guide 2024)
- कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए? (ये हैं 10 Best Tips)
- Personality Development Kaise Kare? (Best Guide 2024)
11- Negative feedback को अनसुना करे:
नकारात्मक बातों से हम परेशान और हताश जल्दी हो जाते है। इसलिए हमेशा ऐसे लोगो से दूर रहे जो हमेशा आपके बारे में बुराई करते है और आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते है
क्यूंकि ऐसी बाते सुनकर हमारा दिमाग अशांत हो जाता है जिसका बुरा असर हमारी पढ़ाई पर भी होने लगता है। इसके बजाये आप उन लोगो से संपर्क बनाये जो आपको motivate करने का काम करे ।
12- Motivational Books पढ़े:
Motivational Books पढ़ने से हमारे अंदर एक असीम ऊर्जा का संचार होता है। इससे जो कठिन काम है वो भी आसान लगने लगते है, फिर पढ़ाई हमे बोझ नहीं लगती और ना ही इससे हमे थकान होती है।
इसलिए motivational books हमारे काम को और भी आसान बना देती है।
13- Self Test करे:
आपने जितना भी पढ़ा है क्या आपको उतना याद हुआ है या उसमे से आपको कितना समझ आया है। यह जानने के लिए आप अपना आत्मपरीक्षण (Self Test) भी करते रहें।
इसके लिए आप किसी Model Test Paper को लेकर उसे निर्धारित समयावधि में ही हल करने की कोशिश करे।
ऐसा आप कुछ दिनों के अंतराल में लगातार करते रहे ताकि आपको निर्धारित समयावधी में ही प्रश्नपत्र हल करने का अनुभव भी हो जाये।
14- Proper Rest करे:
किसी भी काम को लगातार करने में थकान तो होती ही है। बेशक पढ़ाई में भी ऐसा हो जाता है क्यूंकि इसमें हमारे दिमाग को लगातार काम करना पड़ता हैं।
ऐसे में दिमाग को भी प्रॉपर आराम की जरुरत होती है क्यूंकि हम दिनभर जो भी पढ़ते है, याद करते है, वो हमारे दिमाग में स्टोर होता जाता है और जब भी हम सोते है तब हमारा दिमाग उन बातों को Process करता रहता है।
इसलिए पढ़ाई के बीच थोड़ा आराम भी जरुरी है ताकि हमारा दिमाग और याददास्त तेज बनी रहे।
FAQ (Frequently Asked Questions):
At Last :
तो दोस्तों! मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल गया होगा कि किसी भी एग्जाम में टॉप कैसे करे?
प्रश्न – परीक्षा में टॉप कैसे करें?
उत्तर : इसके लिए आप इन बातों का ध्यान रखें –
(1) पढ़ाई करने का टाइम टेबल बनाये
(2) सिलेबस को अच्छे से समझे
(3) कठिन चैप्टर को ज्यादा समय दे और doubts क्लियर करें
(4) परीक्षा से पहले सिलेबस कम्पलीट कर ले।
(5) Revision जरूर करें
(6) टेंशन लेकर कभी पढ़ाई न करें।
(7) लोगों की प्रतिक्रिया से न डरे और खुद पर भरोसा रखें।
(8) परीक्षा के दौरान अपना आत्मविश्वाश बनाये रखें।
प्रश्न – टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?
उत्तर : इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। आप अपने हिसाब से अपनी लिमिट के हिसाब से पढ़ाई करने का समय निर्धारित कर सकते हो।
प्रश्न – टॉपर कैसे याद करते हैं?
उत्तर : (1) टॉपर सभी concepts क्लियर करते है।
(2) नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं जिससे उन्हें पढ़ाई की सभी बातें याद रहती है।
(3) नोट्स बनाकर पढ़ाई करते हैं।
(4) याद करने के Short Formulas भी अपनाते है।
(5) Mock Test या Model Papers, Old Papers भी Solve करते रहते हैं।
प्रश्न – एक दिन में कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
उत्तर : – कम से कम 5 से 6 घंटे
प्रश्न – पढ़ाई में अच्छा कैसे बने?
उत्तर : (1) पढ़ाई के प्रति अपना इंटरेस्ट जगाये।
(2) रट्टा मार प्रवृत्ति से बचे और टॉपिक्स को बेसिक से समझें।
(3) सिर्फ ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए ही पढ़ाई न करें बल्कि समझ विकसित करने के लिए पढ़ाई करें।
(4) खाली समय में भी कुछ न कुछ पढ़ते रहे।
प्रश्न – बड़े उत्तर को कैसे याद करें?
उत्तर : (1) बड़े उत्तर के सभी main headings को याद रखें
(2) इसके बाद उन हेडिंग्स में दिए हुए विवरण को पढ़े और समझकर उसके short notes बना ले।
(3) इन नोट्स को याद करके एक दो बार बिना देखे लिखने की कोशिश करें।
प्रश्न – पढ़ाई करने के नियम क्या है?
उत्तर : (1) अपना लक्ष्य निर्धारित करें।
(2) पढ़ाई नियमित रूप से करें।
(3) किसी भी प्रकार के Distraction से बचे।
(4) तनाव लेकर पढ़ाई कभी न करें।
(5) रट्टा न मारे बल्कि समझने के लिए पढ़ाई करें।
अगर आपको ये आर्टिकल (एग्जाम में टॉप कैसे करे) पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ भी शेयर करे और यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
ये भी पढ़े:
- APJ Abdul Kalam Biography in Hindi | डॉ ए. पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध
- इंग्लिश कैसे सीखे इन हिंदी | इंग्लिश बोलने का आसान तरीका
- खुद को बेहतर कैसे बनाये? ये 7 बेस्ट टिप्स जरूर अपनाये।
- जिंदगी में हमेशा खुश कैसे रहे | Khush Kaise Rahe?
- Hoshiyar Kaise Bane | अपने आपको होशियार कैसे बनाये -20 Best Tips
- कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करें? ये हैं 17 बेस्ट टिप्स
- 125 Important Full Forms of GK | Popular General Full Forms
- मानसिक तनाव कैसे दूर करे | 9 Best टेंशन दूर करने का मंत्र
- Cricket Me Career Kaise Banaye?
- सफल जीवन के नियम | जीवन में सफलता पाने के 13 Best तरीके
- Government Teacher Banne Ke Liye Kya Kare?
- कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए? (ये हैं 10 Best Tips)
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने | आईएएस बनने के लिए योग्यता
- घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?- ये हैं 7 Best तरीके
- Tourist Guide Kaise Bane (How to make career in travel and tourism?
- एग्रीकल्चर में करियर कैसे बनायें
- Current Affiars जल्दी याद कैसे करे | याद करने का Best तरीका
- Computer Par Resume Kaise Banaye | Resume Banane Ka Tarika
- कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करें?
- किसी भी एग्जाम में टॉप कैसे करे? (अपनाये ये 14 Best Tips)
Each and every method suprb sir, Thanks for sharing
Sir Ji Bahut hi badhiya post
Thank You Sir
Thanks
Exams ke bare me batane ke lye thanks, very useful information
Top karne ke liye good post
थैंक्स
Syllabus ko cover kaishe kare
आप Time Schedule बनाकर regular पढ़ाई करेंगे तो आपका syllabus आसानी से cover हो जायेगा।