हेलो फ्रेंड्स, आज की इस पोस्ट में हम उन 10 best career options की बात करने वाले है जो आज के समय में स्टूडेंट्स के लिए सबसे best career option बने हुए है और इन career options की डिमांड भविष्य में भी सबसे ज्यादा होने वाली है।
आज का युवा नयी सोच के साथ चलता है, यही वजह है कि उन best career options को importance देता है जो लीक से हटकर है और जिनमे future बनाने की सम्भावना सबसे ज्यादा है।
फ्रेंड्स, आज के इस competition के दौर में युवा अच्छी और secure job चाहते है। अच्छी जॉब से भी बड़ी बात है job security और भविष्य की सुरक्षा।
अगर इन तीनों चीज़ों को देखा जाये तो आज भी कई ऐसे sector है जिनमें जाने के बाद युवा अपने करियर और भविष्य को लेकर 100% confident हो सकते है।
इसलिए आज इस पोस्ट में मैं आपको उन 10 best career options के बारे में बताने वाला हूँ जो आपके लिए leak से हटकर best career option साबित होंगे।
तो आईये अब हम जानते है कुछ ऐसे ही अनोखे और leak से हटकर career option जो आपके लिए 100% job security को guarantee देंगे यानि यकीनन आज के दौर में जिनकी डिमांड भी ज्यादा है।
10 Best Career options for the future:
1. Civil services:
बहुत से युवा देशभक्ति और जनता की सेवा का जज्बा लिए civil services को करियर के रूप में चुनते है। यही कारण है कि हाल के वर्षों में भारत में सिविल सर्विस सबसे आकर्षक career option बनकर उभरा है।
Civil service में किसी खास फील्ड की डिमांड नहीं है बल्कि आदमी की मेहनत और लगन की काम आती है। ग्रेजुएट पास युवा कड़ी मेहनत से civil services का एग्जाम पास कर ऑफिसर बन सकता है।
इसके लिए आप किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होने चाहिए और इसके लिए ये भी जरुरी नहीं है कि past में आपकी academic qualification कैसी रही मतलब आप पढ़ने में कितने अच्छे या ख़राब रहे हो।
ये सब बातें civil services के लिए कोई मायने नहीं रखती है। यानि कहने का मतलब यह हैं कि पढ़ाई में एक average students भी civil services officer बन सकता है।
इसके लिए UPSC अपने लेवल पर एग्जाम लेता है जिसमें candidate का हर एक लेवल परख लिया जाता है और उनके बाद में 2 साल की ट्रेनिंग होती है जिसके बाद ही कोई युवा देश के most reputed post पर बैठ सकता है।
2. Investment Banker:
ये भी महत्वकांक्षी युवाओं के लिए एक अच्छा career option बन कर उभरा है। इसमें युवाओं को business analyst, associate, director आदि positions मिलती है जिनका package भी minimum 10 लाख रूपये से स्टार्ट होता है।
- Crowdfunding Kya Hai | क्राउड फंडिंग किसे कहते हैं?
- इंग्लिश कैसे सीखे इन हिंदी | इंग्लिश बोलने का आसान तरीका
- टेंशन फ्री कैसे रहे, टेंशन दूर करने का मंत्र जानिए
3. Data Scientist
Artificial intelligence के बाद दूसरा सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला sector Data Management है है। जहां computer science और data management में expert युवाओं की डिमांड बढ़ती जा रही है।
आज के दौर में हम सभी डेली किसी न किसी टाइप का data release कर रहे है और उन data का use आज के दौर में सभी छोटी बड़ी कम्पनियाँ अपनी growth के लिए करने लगी है।
इस सेक्टर में ोजब की डिमांड पहले की तुलना में 400% ज्यादा हो चुकी है। इसके लिए सबसे बड़ी कम्पनियाँ अपनी growth के लिए data scientist hire करने लगी है जिसके दौरान एक data scientist को big data से खेलना होता है यानि डाटा का advance analytics करना आना चाहिए।
सैलेरी के मामले में भी यही सेक्टर आम युवाओं को लुभा रहा है। कमाई के मामले में आज के समय में Data scientist एक engineer और CA को भी पीछे चोर रहा है।
4. Medical professional:
Medical sector भी युवाओं के लिए एक बेस्ट career option बनकर उभरा है। आज के दौर में हर कोई अपनी हेल्थ को लेकर बहुत ज्यादा aware रहने लगा है किन्तु health issue आज के दौर में एक बड़ा मामला बन रहा है।
इसलिए इस फील्ड के बेस्ट experienced medical professional की डिमांड काफी ज्यादा बड़ी है। इसमें भी दिनों दिन trend physicians और surgeons की डिमांड बढ़ती जा रही है।
इसके साथ ही यूरोप और अमेरिका में इसकी काफी डिमांड बढ़ती जा रही है।
5. Legal Consultant
आज जिस तरह से नई बिज़नेस स्टेट हो रहे है और technical diversity बढ़ती जा रही है उसी तरह से Legal consultants की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है।
Legal Consultant बनना आज के दौर में एक फायदा का सोडा बन गया है। युवा चाहे तो किसी भी अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते है या खुद की एक consultancy भी खोल सकते है।
- Tourist Guide Kaise Bane (How to make career in travel and tourism?
- मानसिक तनाव कैसे दूर करे | 9 Best टेंशन दूर करने का मंत्र
- Cricket Me Career Kaise Banaye?
6. Actuarial Science:
Financial service से जुड़े किसी भी business के प्लान को बनाने में Actuarial Science expert का खास रोले होता है। इस सेक्टर में जॉब छोटे-मोठे लेवल पर नहीं बल्कि सीधे management level से ही स्टार्ट होती है।
इसी तरह उनका पैकेज भी लाखो डॉलर में होता है जो दूसरे सेक्टर के मुकाबले बहुत ज्यादा है।
7. Artificial Intelligence
Scientists के अनुसार भविष्य की सबसे बड़ी क्रांति Artificial Intelligence के जरिये आने वाली है। आज के समय में जो भी युवा इस फील्ड में है या इससे जुड़ चुके है उनका भविष्य उज्जवल है।
आज Artificial Intelligence न केवल सबसे अच्छा career option है बल्कि सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब भी प्रोवाइड करवा रहा है।
8. Energy Sector:
जब भी बात energy sector की आती है हम oil, natural gas, nuclear plants, electricity और solar energy के बारे में सोचते है।
वास्तव में ये सभी एनर्जी के ही अलग अलग रूप है। रिपोर्ट्स के अनुसार energy sector आने वाले कई दशकों तक युवाओं के लिए आकर्षक career option बना रहेगा।
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने | आईएएस बनने के लिए योग्यता
- घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?- ये हैं 7 Best तरीके
9. Astronomy:
कुछ समय पहले अमेरिका और चीन में अपनी apace army बनाने की घोषणा की थी। Elon musk और Jeff Bezos जैसे अरबपति भी space research और tourism को बढ़ावा दे रहे है।
ऐसे में space research or sector में भी growth हो रही है। इसको join करने के लिए Physics, Chemistry, Bio Engineering, Computer Science, Mathematics जैसे subjects में degree होना जरुरी है।
10. Mobile Developer:
स्मार्ट फ़ोन के बढ़ते उपयोग mobile developers की डिमांड में भी काफी इजाफा हुआ है। mobile developers के आवर पर आपको different mobile applications, develop करनी होती है।
योग्यता और 5 से 6 साल के experience के बाद 20 लाख रूपये तक का पैकेज आसानी से पा सकते है।
Conclusion:
तो फ्रेंड्स, ये 10 best career options जो सभी traditional jobs से अलग है और जिनमें जॉब्स की डिमांड भी बाकि जॉब्स से ज्यादा है और जो सैलरी के मामले में भी आगे है।
अगर आप भी इन उभरते हुए job career field में अपना फ्यूचर बनाना चाहते है और सबसे हटकर career option choose करना चाहते है तो ये 10 Best Career options for the future आपके लिए बेहतर साबित होंगे।
ओस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें और इस पोस्ट के बारे में आपके क्या विचार है हमें कमेंट करके जरूर बताये।
Thanks for visit here…..
Read Also:
- Crowdfunding Kya Hai | क्राउड फंडिंग किसे कहते हैं?
- इंग्लिश कैसे सीखे इन हिंदी | इंग्लिश बोलने का आसान तरीका
- टेंशन फ्री कैसे रहे, टेंशन दूर करने का मंत्र जानिए
- Society में अपनी Value कैसे बनाये? (7 Best Tips)
- English Tense in Hindi PDF | Tenses in English Grammar With Examples
- Hoshiyar Kaise Bane | अपने आपको होशियार कैसे बनाये -20 Best Tips
- Personality Development Kaise Kare?
- Tourist Guide Kaise Bane (How to make career in travel and tourism?
- मानसिक तनाव कैसे दूर करे | 9 Best टेंशन दूर करने का मंत्र
- Cricket Me Career Kaise Banaye?
- अपने आपको परफेक्ट कैसे बनाये? ये हैं 10 बेस्ट टिप्स
- Apne Aap Ko Busy Kaise Rakhe (ये 5 Best Tips हैं बहुत काम के)
- खुद को बेहतर कैसे बनाये? ये 7 बेस्ट टिप्स जरूर अपनाये।
- Government Teacher Banne Ke Liye Kya Kare?
- घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?- ये हैं 7 Best तरीके
- Current Affiars जल्दी याद कैसे करे | याद करने का Best तरीका