You are currently viewing आईएएस ऑफिसर कैसे बने | आईएएस बनने के लिए योग्यता – Best Guide 2024

आईएएस ऑफिसर कैसे बने | आईएएस बनने के लिए योग्यता – Best Guide 2024

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आईएएस ऑफिसर कैसे बने और IAS बनने के लिए क्या करें? इसके लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए?

दोस्तों, IAS यानि Indian Administrative Service भारत की सबसे प्रतिष्ठित सेवा मानी जाती है और जिसके लिए UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) हर साल परीक्षा आयोजित करता है।

वैसे तो संघ लोक सेवा आयोग 24 प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करता है जैसे IAS, IRS, IPS, IFS, NDA, CDS आदि, परन्तु उनमे से IAS परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण मानी गयी है जिसके द्वारा देश के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति की जाती है जिनमे ADM, DM, DC, Ministerial Secretary आदि प्रमुख प्रशासनिक पद होते है।

IAS परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है और हर साल लाखो विद्यार्थी इस परीक्षा का हिस्सा बनते है परन्तु उनमे से कुछ ही इसमें सफल हो पाते है।

अगर आप भी एक IAS बनने का सपना देख रहे है तो यह पोस्ट आपको जरूर पड़नी चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप एक IAS ऑफिसर कैसे बनेंगे और आईएएस बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

दोस्तों! कहा जाता है कि इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं ठीक उसी तरह एक आई ए एस बनना भी असंभव नहीं है। बस जरुरत है तो बेहतर रणनीति और पूरी तैयारी की। 

तो आईये अब विस्तार से जानते है कि आप एक IAS ऑफिसर कैसे बनेंगे और इसके लिए आपमें क्या योग्यता होनी चाहिए –

आईएएस ऑफिसर कैसे बने? 

जिस तरह किसी भी नौकरी/ पद को पाने के लिए निर्धारित योग्यता और एक परीक्षा से गुजरना अनिवार्य होता है ठीक उसी तरह एक आई ए एस बनने के लिए भी आपको उस प्रोसेस से गुजरना होता है।

अतः यहाँ हम इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में चर्चा करेंगे। तो आईये जानते है। 

आईएएस बनने के लिए योग्यता-

1. IAS के लिए नागरिकता:

इसके लिए आपको एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) होना जरुरी है। इसके अलावा नेपाल और भूटान के नागरिक भी इस परीक्षा को दे सकते है। तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आकर बस गए हो।

इसके अलावा वो व्यक्ति जो “इथियोपिया, मलावी, केन्या, म्यांमार, श्रीलंका, पाकिस्तान, तंजानिया, युगांडा, जायरे, वियतनाम या ज़ाम्बिया” से आकर भारत में स्थायी रूप से बस चुके है और भारत की नागरिकता ले चुके है वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। 

2. आयु सीमा (IAS के लिए उम्र):

General Category के लिए उम्र सीमा 21 से 32 वर्ष है। इस कैटेगरी के परीक्षार्थी इसके लिए 6 बार इस परीक्षा में बैठ सकते है।

SC/ST उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा 21 से 37 साल है। ये अपनी आयु सीमा में कितनी बार भी इस एग्जाम को दे सकते है। इसके लिए कोई Attempt निर्धारित नहीं है। 

OBC उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है जिसके दौरान ये उम्मीदवार अधिकतम 9 बार इस परीक्षा में बैठ सकते है। 

Physical Disable वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 21 से 42 साल निर्धारित की गयी है जिसके दौरान जनरल और OBC उम्मीदवार अधिकतम 9 बार इस परीक्षा को दे सकता है।

SC/ST उम्मीदवार के लिए ऐसी कोई लिमिट नहीं है। वे चाहे जितनी बार इस एग्ज़ाम को दे सकते है। 

जम्मू कश्मीर अधिवास के नागरिको जिनमे जनरल केटेगरी के लिए अधिकतम 37 वर्ष, OBC के लिए 40, SC/ST के लिए 42 और Physical Handicaped के लिए 50 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है। 

Disable Serviceman और Disable from Duty Candidate के लिए आयु सीमा 37 वर्ष(जनरल), 38(OBC), 40 (SC/ST) निर्धारित है।  

3. IAS के लिए शैक्षणिक योग्यता:

आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (University) से किसी भी Stream में Graduate होना जरुरी है। अगर आप अभी अपनी Batchler Digree के अंतिम वर्ष में है तब भी आप इस परीक्षा के लिए Apply कर सकते है। 

परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए ग्रेजुएशन में प्राप्तांको का कोई निर्धारित मानदंड नहीं है। 

मतलब चाहे आप ग्रेजुएशन में कितने भी अंको से पास हुए हो, फिर चाहे आप थर्ड डिवीज़न में पास क्यों न हुए हो आप फिर भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है

क्योंकि आपकी योग्यता को परखने के लिए यू पी एस सी आपको एक कठिन एग्जाम से गुजारता है जिससे वो आपके अंदर छुपा हुआ एक IAS पहचान लेता है।

4. सिविल सर्विस एग्जाम के लिए अप्लाई करे:

यू पी एस सी द्वारा हर साल Civil Services के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिसके लिए हर साल जनवरी से अप्रैल के बीच Online Application प्रक्रिया शुरू की जाती है। 

इसलिए अगर आप भी इस एग्जाम में बैठने की योग्यता रखते है तो आपको भी इसके लिए अप्लाई जरूर करना चाहिए।

ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद परीक्षा के 3 चरण से होकर गुजरना होगा जिसमे सबसे पहले Pre Exam उसके बाद Main Exam और अंत में Interview पास करना होगा।  

5. Pre Exam क्लियर करें:

आईएएस ऑफिसर कैसे बने, आईएएस बनने के लिए योग्यता
आईएएस ऑफिसर कैसे बने

प्री एग्जाम में दो Compulsory objective टाइप पेपर होते है। इनमे प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 नंबर का होता है।

इस प्री एग्जाम के प्राप्तांक फाइनल रैंकिंग में गिने नहीं जाते है बल्कि मुख्य एग्जाम के लिए ही प्री एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है। 

6. Main Exam क्लियर करे:

Pre Exam क्लियर कर लेने के बाद अब आपको Main Exam क्लियर करना होगा। इस एग्जाम में कुल 9 written पेपर देने होते है जिनमे से 7 पेपर के प्राप्तांक ही आपके फाइनल स्कोर में गिने जाते है।

ये परीक्षा कुल 1750 नंबरों की होती है जिनमे-
पेपर 1 –  निबंध 250 नंबर
पेपर 2-5 – सामान्य अध्ययन 250 x 4 = 1000 
पेपर 6,7 – ऐच्छिक विषय (Optional Subject) 250 x 2= 500
पेपर 8 – Indian Language (भारतीय सविधान की 8 वी अनुसूची में दी गयी कोई भी एक भारतीय भाषा) 300 नंबर 
पेपर 9 – अंग्रेजी भाषा 300 नंबर होते है। 

इनमें से आपको अंतिम दो पेपर यानि Indian Language और अंग्रेजी प्रश्न पत्र केवल पास ही करने होते है इनके प्राप्तांक फाइनल रैंकिंग में गिने नहीं जाते है।

अतः आपको इस मुख्य परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत से पढ़ाई करनी होगी। 

7. Interview क्वालीफाई करें: 

मैन एग्जाम को क्लियर करने पर ही आप इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई हो पाएंगे। ये पर्सनेल इंटरव्यू 250 अंको का होगा जिसमें एक इंटरव्यू बोर्ड द्वारा आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते है

जिसके द्वारा आपकी मानसिक सतर्कता, आत्मसात की महत्वपूर्ण शक्तियां, स्पष्ट और तार्किक अभिव्यक्ति, निर्णय का संतुलन, विविधता और रुचि की गहराई, सामाजिक सामंजस्य और नेतृत्व की क्षमता, बौद्धिक और नैतिक अखंडता आदि गुणों की परख की जाती है।   

ये इंटरव्यू लगभग 45 मिनट का होता है जिसमे आपकी बॉडी लैंग्वेज से लेकर आपके बौद्धिक स्तर को परखा जाता है। इस इंटरव्यू के प्राप्तांक आपके फाइनल रैंकिंग में गिने जाते है।   

इसलिए इस अंतिम चरण को पार करने के लिए आप शुरुआत से ही अपने आप को मॉक इंटरव्यू से गुजारने की कोशिश करे ताकि अंत में आप इस last barrier को भी क्रॉस कर सके।   

FAQ -आईएएस ऑफिसर कैसे बने?

IAS बनने के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है?

उत्तर : आईएएस परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी स्ट्रीम में कम से कम स्नातक (ग्रेजुएशन) पास करना जरुरी हैं।

12वीं के बाद IAS बनने में कितने साल लगते हैं?

उत्तर : 12 वीं के बाद 2+3 साल यानि ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करनी होती है। इसके बाद अगर आप पूरी तैयारी के साथ UPSC Exam की तैयारी करते हैं तो आप 2 से 3 साल में आईएएस परीक्षा पास कर लोगे।

1 साल में कितने आईएएस चुने जाते हैं?

उत्तर : हर साल देश में कुल लगभग 108 पदों पर आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है।

आईएएस में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं?

उत्तर : UPSC में कुल नौ अनिवार्य विषय होते हैं

IAS के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए?

उत्तर : आईएएस परीक्षा के लिए किसी भी विषय की बाध्यता नहीं हैं लेकिन इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और लोक प्रशासन जैसे विषयों की सामान्य समझ सहायक होती है।

इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

उत्तर : सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 275 निर्धारित है।

आईएएस बनना कितना कठिन है?

उत्तर : आईएएस परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है जिसके लिए कड़ी मेहनत और बेहतर तैयारी की आवश्यकता होती है।

IAS बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

उत्तर : 21 से 32 वर्ष

बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी कैसे करें?

उत्तर : इसके लिए आप ये पोस्ट जरूर पढ़े: कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करें?

यूपीएससी की फीस कितनी होती है?

उत्तर : देश में सिविल सेवा की तैयारी के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों की फीस 85000 से 200000 तक हैं।

आईएएस में मेडिकल होता है क्या?

उत्तर : हां

यूपीएससी में कुल कितने पेपर होते हैं?

उत्तर : यूपीएससी मेंस एग्जाम में 9 पेपर होते हैं जिसमें से 7 पेपर अनिवार्य होते हैं। 

आईएएस में कितने रुपए होते हैं? / आईएएस की सैलेरी कितनी हैं?

उत्तर : सातवें पे कमीशन के बाद एक IAS ऑफिसर की सैलरी 56,100 से 2.5 लाख रुपये प्रति महीने होती है.

भारत में कौन सा राज्य ज्यादा आईएएस देता है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश भारत में सबसे ज्यादा आईएएस देने वाला बन गया है। बिहार दूसरे नंबर पर आता हैं।

भारत में आईएएस अधिकारी कौन है?

उत्तर ; आईएएस भारत की सिविल सेवा के भीतर एक अत्यधिक प्रतिष्ठित पद है, जो नीति बनाने और लागू करने, सरकारी धन का प्रबंधन करने और संघीय और राज्य स्तर पर अन्य सरकारी कार्यों में सहायता करने जैसे कार्यों के लिए जिम्मेदार है।

यूपीएससी में इंग्लिश आती है क्या?

उत्तर : UPSC Exam के लिए ज्यादा फर्राटेदार अंग्रेजी की आवश्यकता नहीं हैं। हालाँकि आपको कम से कम इतनी अंग्रेजी आनी चाहिए जितने में आप जन सामान्य की बात को समझ सके और अपनी बात को भी कह सकें।

आईएएस बनने के लिए 10 वीं में कितने मार्क्स चाहिए?

उत्तर : आईएएस बनने के लिए अकादमिक स्तर पर प्राप्तांको का कोई महत्व नहीं हैं।

यूपीएससी के 9 पेपर कौन से हैं?

उत्तर : यूपीएससी परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं, अर्थात् जीएस पेपर 1 और सीएसएटी, और मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होते हैं, जो हैं – 1 अनिवार्य भारतीय भाषा, अंग्रेजी, निबंध पेपर, जीएस 1, जीएस 2, जीएस 3, जीएस 4, वैकल्पिक पेपर 1 और 2 ।

कलेक्टर बनने के लिए कितना रैंक होना चाहिए?

उत्तर : जिला कलेक्टर बनने के लिए UPSC परीक्षा में 100 के अंदर रैंक लाना जरुरी होता हैं।

आईएएस का इंटरव्यू कितने दिन का होता है?

उत्तर : आईएएस का इंटरव्यू आमतौर पर लगभग 30 मिनट का होता है?

क्या कमजोर छात्र आईएएस बन सकता है?

उत्तर : अगर बेहतर रणनीति और पूरी तैयारी के साथ मेहनत की जाये तो आईएएस बनना कोई कठिन काम नहीं हैं।

IAS में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?

उत्तर : कैबिनेट सचिव

IAS के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

उत्तर : किसी भी स्ट्रीम की कोई भी ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करके आप आईएएस की तैयारी कर सकते है।

अंत में:

तो दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना कि आप IAS ऑफिसर कैसे बनें? इसलिए अगर आप एक आई एस बनने की सोच रखते है तो इसके लिए आपको अभी से ही योजना बनाकर इसके लिए मेहनत करना शुरू कर देना चाहिये। 

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करे और ऐसी ही और इंटरेस्टिंग जानकारी पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। 
धन्यवाद।

आप ये भी पढ़े:

Rakesh Verma

Rakesh Verma is a Blogger, Affiliate Marketer and passionate about Stock Photography.

Leave a Reply