अगर आप जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। क्यूंकि इसमें हम बात करेंगे कि Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye या Shutterstock se paise kaise kamaye?

दोस्तों! यदि आपको Photography का शौक है या आप DSLR camera या मोबाइल से अच्छी क्वालिटी के photo click करने में माहिर है तो बेशक आप भी ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हो।

तो फिर ऑनलाइन फोटो sell कैसे करें आईये सबकुछ विस्तार से जानते हैं:

Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों अगर आपके पास DSLR Camera नहीं है तब भी आप अपने मोबाइल से high quality के Photo Click कर सकते हो। वैसे आज के समय में सभी Mobile Phones में अच्छी क्वालिटी के कैमरा होते है जिनसे आप भी High Quality के Photos खींच सकते हो और उन photos को ऑनलाइन sell करके लाखों में कमाई कर सकते हो।

ऑनलाइन फोटो सेल कैसे करें?

ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए कई सारे Platforms है जैसे कि Shutterstock.com,  Adobe.com, SmugMugPro.com, istockphoto आदि। इन सभी websites की policy अलग अलग होती है और इनके द्वारा दिया जाने वाला revenue भी अलग अलग होता हैं।

लेकिन इस लेख में हम सिर्फ Shutterstock के बारे में ही चर्चा करेंगे कि:

Shutterstock se paise kaise kamaye?

ऑनलाइन फोटो sell और purchase करने के मामले में Shutterstock पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा popular website है क्यूंकि यहाँ पर daily लाखों visitors आते है और अपनी इच्छानुसार हर प्रकार की images और video clips खरीद सकते हैं।

Shutterstock पर आप Photos के अलावा video clips, illustration, vector भी upload कर सकते हो।

अब बात करते है कि –

Shutterstock हमें अपनी images और video sell होने पर कितना revenue देता हैं?

तो Shutterstock द्वारा अपने contributors को दिया जाने वाला revenue आप नीचे दी गयी इमेज से समझ सकते हैं, जो इस प्रकार है –

Shutterstock se paise kaise kamaye,  ऑनलाइन, Online Photo Photo Sell Kaise Kare

इसके अलावा video clips सेल होने पर शटरस्टॉक आपको कितना revenue देगा। इसे आप नीचे दी गई इस फोटो से समझिये –

Shutterstock se paise kaise kamaye,  ऑनलाइन, Online Photo Photo Sell Kaise Kare

इसके अलावा शटरस्टॉक आपको अन्य दो तरीको से भी पैसा कमाने का मौका देता हैं जो हैं – _(1) Invite fellow artists, (2) Refer buyers

(1) Invite fellow artists- इसका मतलब हैं कि यदि आप अपने shutterstock contributors अकाउंट से किसी अन्य Artist यानि आपके जैसे ही किसी अन्य contributor को अपने referral link से sign up कराते हो तो उसकी प्रत्येक image download यानि sell होने पर आपको .04 $ मिलेगा। यदि उसकी कोई video clip sell होती है तो उस पर आपको 10% revenue मिलेगा जो कि शटरस्टॉक अपने आप आपके अकॉउंट में जमा कर देगा।

(2) Refer buyers – इसके अंतर्गत यदि कोई customer आपके referral link से शटरस्टॉक को ज्वाइन करके पहली बार खरीददारी करता है तो customer द्वारा की जाने वाली first payment पर आपको 20% (अधिकतम 200$) मिलेगा।

Shutterstock से हम अपना पैसा कब और कैसे प्राप्त करेंगे?

जब आप अपना Shutterstock Contributor अकाउंट successfuly बना लेते हो तब three months (90 days) के लिए आपका अकाउंट review में ही रहता है। इस दौरान आप Shutterstock से कोई पेमेंट नहीं ले सकते लेकिन इस दौरान आप Shutterstock पर अपनी मर्जी चाहे जितनी images अपलोड कर सकते हैं और photos approved होने पर sell भी होती रहेगी।

90 days के बाद जब भी आपके अकाउंट में minimum 35 डॉलर हो जायेंगे तो आप उस पेमेंट को Paypal, Skrill या Payoneer की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो।

आईये अब बात करते है कि Shutterstock Contributor कैसे बने? या Shutterstock Account Kaise Banaye?

Shutterstock Contributor Account कैसे बनाये?

Shuttersctock Contributor account बनाने के लिए आप इस sigh up बटन पर क्लिक करें –

Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye - Best Guide 2024

इसके बाद shutterstock contributor की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहाँ आप Get Started पर क्लिक करें।

Shutterstock se paise kaise kamaye, how to earn money from shutterstock, online photo sell kaise kare, online photo sell karke paise kaise kamaye
Shutterstock se paise kaise kamaye?

Step 1 – इसके बाद ये आपसे कुछ डिटेल मांगेगा जैसे आपका Full Name, Account Name (जो भी आप रखना चाहो), Email Id, Password (अपनी ईमेल आईडी का ओरिजनल पासवर्ड नहीं डाले). इसके बाद नीचे दिए गए चेक बॉक्स को tick करें। अंत में Next बटन पर क्लिक करें।

अब shutterstock आपको एक ईमेल send करेगा आपका ईमेल verify करने के लिए। इसलिए आप अपना ईमेल चेक करें और Please click here to verify your email पर क्लिक करें। इसके बाद आप वापस shutterstock पर पहुँच जाओगे।

Step 2 – अब यहाँ आपसे आपका Residential address और Mailing address पूछेगा जिसमे आपको अपनी address information भरनी है। यदि आप आपका Residential address और Mailing address समान है तो आप नीचे दिए गए check box को टिक करें। अंत में Next पर क्लिक करें।

how to create shutterstock account; shutterstock account kaise banaye, shutterstock se paise kaise kamaye, Shutterstock se paise kaise kamaye, how to earn money from shutterstock, online photo sell kaise kare, online photo sell karke paise kaise kamaye


Step 3 –
अब ये आपसे आपकी identity verify करेगा जिसके लिए आपको अपनी कोई Govt. ID की फुल साइज फोटो upload करनी होगी। इसके लिए आप Passport, Driving Licence, Adhaar Card या Voter Id इनमे से किसी भी एक की फोटो अपलोड कर सकते है। ID upload करने के लिए Choose file पर क्लिक करें। इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे continue पर क्लिक करें।

अब एक और पेज ओपन होगा और आप Upload images पर क्लिक करके आगे बड़े। अब screen पर आपको एक एक message मिलेगा जिसमे लिखा होगा “Thanks, your email has been verified!” यानि अब आपका ईमेल एड्रेस verify हो चुका हैं।

इसके बाद जब आप Next पर क्लिक करेंगे तो ये एक बार फिर आपको Resindential address और Mailing address चेक करने को कहेगा। यदि आपको इनमे कुछ चेंज करना हो तो कर सकते हो। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने Shutterstock contributor का Dashboard ओपन हो जायेगा। बधाई हो ! अब आपने अपना शटरस्टॉक का अकाउंट successfully बना लिया है और अब आप अपनी photos या videos clip यहाँ अपलोड कर सकते हो।

Shutterstock पे अपने photos या videos clips upload कैसे करें ?

Note :- यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना हैं कि आपकी इमेज कम से कम 4.0 megapixel की होनी चाहिए। ये चेक करने के लिए आप अपनी इमेज की property या details में जाये और इमेज साइज चेक करें। इमेज की साइज 4 mp या उससे ज्यादा है तो बेहतर है।

शटरस्टॉक पे इमेज अपलोड करने के लिए आप अपने Deshboard में Top Left Side में दिए गए Upload Content बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अगले चरण में select multiple files ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने डिवाइस में से पसंदीदा images या वीडियो क्लिप को सेलेक्ट करें।

अब वो selected images आपको यहाँ देखाई देगी। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।

इसके बाद एक अगली स्टेप में आपको अपनी images की जरुरी details भरनी है जिसे समझने के लिए नीचे दी गयी image को follow करें। अब आप To Submit बटन पर क्लिक करें।

Shutterstock se paise kaise kamaye, how to earn money from shutterstock, online photo sell kaise kare, online photo sell karke paise kaise kamaye
Shutterstock se paise kaise kamaye?

No. 1 के अनुसार आप uploded image को फिर से सेलेक्ट करें।  

No. 2 में आपको image type सेलेक्ट करना है जैसे आपकी इमेज किस टाइप की है। वो एक photo है या कोई illustration.

A – अगर इमेज camera से क्लिक की गयी है तो आप photo ऑप्शन सेलेक्ट करें और वो इमेज कंप्यूटर ग्राफ़िक्स की मदद से तैयार की गयी हैं तो आप illusttration ऑप्शन सेलेक्ट करें।

B- इसके बाद usage में ये आप commercial या editorial दोनों में से एक सेलेक्ट करें।  

C – अब यहाँ आप अपनी इमेज के बारे में थोड़ा description (विवरण) लिखे, जैसे इमेज में क्या मैं सब्जेक्ट क्या है और इमेज में क्या बताया गया है।

D-  यहाँ आप इमेज की category को सेलेक्ट करें। यानि आपकी इमेज किस केटेगरी की है जैसे – nature, wild, art, animal, beauty, education etc.

E- यहाँ आप इमेज से रिलेटेड Keywords टाइप करके डाल सकते हैं। वैसे इसके नीचे ‘keyword sugestions’ में ये आपकी images से related कुछ keywords शो करेंगे जहां से भी आप best keywords सेलेक्ट कर सकते है। इमेज की सब इनफार्मेशन ठीक तरह से भर जाने के बाद last में Submit बटन पर क्लिक करें।

Keywords – Keywords वो शब्द होते हैं जो कि इंटरनेट पर किसी यूजर द्वारा टाइप करके या बोलकर सर्च किये जाते है जिसके बाद screen पर यूजर को उससे related कुछ रिजल्ट दिखाई देते हैं, जैसे अगर आप shutterstock.com वेबसाइट पे जाकर ‘Ganga River’ टाइप करके सर्च करोगे तो रिजल्ट में आपको गंगा नदी की images ही दिखाई देगी। ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि जिस किसी ने भी शटरस्टॉक पर Ganga river की इमेज को अपलोड किया है उसने इसी तरह के keywords डाल रखे हैं। इसलिए यहाँ keyword बहुत ही important होता हैं। इससे आपकी इमेज search result में show होने लगती है।

अब जैसे Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको अपनी uploaded image की डिटेल show होगी। यहाँ आप देख सकते हैं कि जो इमेज अभी आपने upload की हैं वो अब pending ऑप्शन में दिखाई दे रही हैं।

मतलब अभी आपकी इमेज under review में गयी हुई है जिसे 5 दिनों के अंदर review कर दिया जायेगा। अर्थात यदि वो इमेज शटरस्टॉक की policy के अनुसार सही हैं तो उसको approved कर दिया जायेगा।

इसके एक दो दिन बाद shutterstock से आपको एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमे आपको बताया जायेगा कि आपकी वो इमेज approved हुई है या नहीं।

आप चाहे तो इसे अपने shutterstock अकाउंट में भी चेक कर सकते हो। इसके लिए पहले आप अपने शटरस्टॉक के deshboard में जाए। इसके बाद Portfolio पे जाकर Reviewed content पर क्लिक करें। अगर आपकी इमेज को approved कर दिया गया हैं तो यहाँ आपकी approved images दिखाई देने लगेगी।

एक बार इमेज approved हो जाने के बाद आपकी वो इमेज शटरस्टॉक पर बिकने को तैयार हैं। अब इन images को कोई भी दुनिया में कही से भी खरीद सकता है। इस तरह वो इमेज अनगिनत बार (unlimited) खरीदी जा सकेगी और हर sell पे आपको उसका payment मिलता रहेगा।

At Last:

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना कि ऑनलाइन फोटो selling के लिए Shutterstock क्यों best हैं, शटरस्टॉक हमें अपनी images और video sell होने पर कितना revenue देता हैं और साथ आपने ये भी जाना कि Shutterstock Contributor Account कैसे बनाये और कैसे अपनी images शटरस्टॉक पर उपलोड करें।

आशा करता हूँ कि अब आपको शटरस्टॉक के बारे अच्छे से समझ आ गया होगा Shutterstock se paise kaise kamaye. अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे। Thanks for Visit here.

Read Also:

By Rakesh Verma

Rakesh Verma is a Blogger, Affiliate Marketer and passionate about Stock Photography.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x