आजकल Mobile Phone हर किसी के पास होता है और ये बहुत ज्यादा use भी किया जाता है। ऐसे में कई बार मोबाइल के slow या hang हो जाने की समस्या भी होने लगती हैं। ये समस्या लगभग हर Mobile User के साथ होती है।

तो आज इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे कि मोबाइल हैंग होने पर क्या करें या phone ko hang hone se kaise roke?

Mobile Phone हैंग क्यों होता है?

दोस्तों! सबसे पहले तो हमें इस बात को जानना होगा कि आखिर क्या कारण है जिनकी वजह से मोबाइल slow या hang होने लगता हैं। आईये जानते हैं।

1- Mobile में RAM कम होना : 

RAM (Random Access Memory) ये वो मेमोरी होती हैं जो मोबाइल के सभी Apps (Application) और data को run करती हैं। मोबाइल में जितने ज्यादा Apps, run होंगे उतनी ही RAM यूज़ होने लगेगी।

इसलिए जब RAM की लिमिट पूरी हो जाएगी तो मोबाइल की processing speed भी slow होने लगेगी। ये स्लो प्रोसेसिंग ही एक लिमिट के बाद मोबाइल को हैंग कर देता है।

3- Phone में Virus-

Internal Storage वो स्टोरेज होता हैं जिसे हम मोबाइल में data store करने के लिए use करते है। यानि हम photo, audio, video आदि को इसी स्टोरेज में सेव करके रखते है।

जब ये स्टोरेज अपनी full limit के आस -पास भर जाता है तो मोबाइल की speed slow होने लगती है क्यूंकि इतना heavy data manage और explore करने में सिस्टम को ज्यादा processing करनी पड़ती हैं। इस कारण भी मोबाइल slow होने लगता है।

3- Phone में Virus-

मोबाइल hang होने के पीछे virus भी एक कारण होता हैं। फ़ोन में वायरस सबसे ज्यादा इंटरनेट द्वारा आते हैं और कभी कभी एक दूसरे मोबाइल में Data Sharing से भी virus आ जाते हैं।

4- Junk File Clean न करना : 

हम मोबाइल जितना ज्यादा चलाते हैं उतनी ही मोबाइल की (Primary memory) RAM में junk files बढ़ती जाती हैं जिन्हें समय समय पर clean न करने पर ये RAM को use करके मोबाइल को और ज्यादा स्लो कर देती हैं।

चलिए अब बात करते हैं कि अगर आपका Mobile Hang Kare To Kya Karna Chahiye या अपने phone ko hang hone se kaise roke?

मोबाइल हैंग करे तो क्या करें?

1- Heavy Files को Delete करें

आप अपने मोबाइल में कई तरह की files रखते हो उनमें से कई heavy files या large files होती हैं। ये heavy files अगर आपके बहुत जरुरत वाली न हो तो इन्हें delete कर देना ही बेहतर होता हैं।

ऐसा करने से आपके मोबाइल की स्टोरेज में बहुत सारा free space हो जाता है जिससे मोबाइल फास्ट चलने लगेगा।

2- Unwanted Apps को Force Stop करें:

जब आप अपने मोबाइल में इंटरनेट use करते हो तब मोबाइल में कुछ Apps ऑटोमैटिक backend में run होने लगती हैं और इंटरनेट का यूज़ करने लगती है. इस वजह से भी आपका मोबाइल हैंग हो सकता हैं।

अतः जो Apps आपके काम नहीं आ रहे हो उनको आप force stop करके मोबाइल की processing speed को बड़ा सकते हो।

मोबाइल के Apps को Force Stop करने के लिए आप इस स्टेप को follow करें- setting>Application>select app>force stop

3- Avoid Multitasking in Law RAM-

अगर मोबाइल की RAM कम हैं जैसे 1 GB या उससे कम तो ऐसे में आपको अपने मोबाइल में multitasking work नहीं करना चाहिए। मतलब आपको एक टाइम में केवल एक ही काम का App ओपन करना चाहिए।

इससे आपके मोबाइल की RAM भी free रहेगी और मोबाइल ज्यादा फ़ास्ट चलने लगेगा।

4- Internal Apps ko SD Card me Move kare-

दोस्तों आप जब भी आप अपने मोबाइल में किसी App को install करते हो तो वो App default setting की वजह से मोबाइल की internal memory में save हो जाता है।

इस प्रकार लगातार App इनस्टॉल करते रहने से मोबाइल की Internal मेमोरी में स्पेस कम हो जाता है।

अतः मोबाइल की internal memory में free space रखने के लिए आपको extra app को अपने मोबाइल के SD Card में move कर देना चाहिए।

5- एक से ज्यादा Virus Cleaner App न रखे :

अगर आप अपने मोबाइल में एक से ज्यादा Virus Cleaner Apps इनस्टॉल करके रखते हो तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए, क्यूंकि अगर हम एक से ज्यादा Virus Cleaner App रखेंगे तो कोई भी app ठीक से काम नहीं कर पायेगा बल्कि ये सभी Apps एक दूसरे के opposite काम करेंगे।

इसकी वजह से मोबाइल की Internal Memory और RAM पर extra load भी पड़ता हैं।

इसलिए जहां तक संभव हो सके तो आपको मोबाइल में Preinstalled Virus Cleaner App का ही use करना चाहिए।

ऐसा करने से आपका मोबाइल ठीक से काम करेगा और इसे time to time update भी करते रहना चाहिए।

6- Refresh Regularly-

मोबाइल को समय समय पर Refresh जरूर करते रहना चाहिए। ऐसा करने से मोबाइल के background में फालतू junk files clean हो जाती हैं और आपका मोबाइल slow भी नहीं होगा। ऐसा आप दिन में कम से कम 2-3 बार जरूर करें।

7- Delete Browse History, Cookies etc-

दोस्तों मोबाइल में सबसे ज्यादा Internet browser का use किया जाता है और Internet browser में serf की गयी History and Cookies फाइल्स अपने आप save होती रहती हैं।

इसलिए आपको History, Cookies files को भी time to time delete करते रहना चाहिए।

8- Uninstall Unwanted Apps.-

मोबाइल हैंग करे तो क्या करें, Mobile Hang Kare To Kya Karna Chahiye, phone ko hang hone se kaise roke, मोबाइल हैंग होने पर क्या करें
मोबाइल हैंग होने पर क्या करें?

अगर आपके मोबाइल में ऐसे Apps installed है जो कि आपके ज्यादा काम नहीं आते है तो आपको ऐसे Apps को Uninstall ही कर देना चाहिए क्यूंकि ये App मोबाइल Internal Memory, RAM, Battery आदि का बराबर use करते रहते हैं।

9- Faltu Data को Delete करें:

अगर आप मोबाइल को फुर्सत से चेक करोगे तो आपको कुछ ऐसी files या डाटा मिल जायेगा जो अब आपके बिलकुल काम नहीं आते हैं तो अब आपको उन files या data को completely delete ही कर देना चाहिए।

कहने का मतलब हैं कि आप अपने मोबाइल में सिर्फ काम का data ही स्टोर करके रखें।

10- Stop Internet Data-

जब आप मोबाइल में इंटरनेट का use नहीं कर रहे हो तब आपको मोबाइल का internet data स्टॉप करके रखना चाहिए। ऐसा करने से background में run हो रहे internet based Apps भी stop हो जायेंगे।

इस तरीके को आजमाने के कारण भी कुछ हद तक मोबाइल को hang या slow होने से रोका जा सकता हैं।

At Last:
तो फ्रेंड्स इस आर्टिकल में अपने जाना कि Mobile Phone हैंग क्यों होता है, मोबाइल हैंग होने पर क्या करें?

आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे comment box में जरूर लिखें।

आप ये भी जरूर पढ़े:

By Rakesh Verma

Rakesh Verma is a Blogger, Affiliate Marketer and passionate about Stock Photography.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x