अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो आपको English Grammer की जानकारी होना बहुत जरुरी हैं और English Grammer का सबसे Main Part हैं Tense. और इसके लिए ज्यादातर students इंटरनेट पर search करते रहते हैं जैसे- english ke tense kaise sikhe, tense ki jankari, tense in hindi to english, tense chart in hindi, english tense in hindi pdf. लेकिन उन्हें Tense की पूरी और सही जानकारी एक ही जगह आसानी से नहीं मिल पाती हैं।
इसलिए आज इस लेख में मैं आपको English Tense की जानकारी विस्तारपूर्वक व उदाहरण सहित बिल्कुल आसान भाषा में देने वाला हूं। अतः इस लेख को आप अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े ताकि English tense आप अच्छे से समझ सकें।
English Tense in Hindi PDF | Tenses in English Grammar With Examples
TENSE
हिंदी भाषा में Time और Tense का समान अर्थ माना जाता हैं जिसका मतलब हैं ‘काल अथवा समय’. लेकिन English में Time और Tense में अन्तर होता हैं। जैसे:-
Time: – टाइम समय का विस्तारित रूप हैं जिसे हम सेकंड, मिनट, घंटे, दिन और वर्ष के रूप में व्यक्त करते हैं।
Tense:– Tense एक तरह से Time का ही विभाजित रूप हैं और इसे मुख्यतया तीन भागों में बांटा गया हैं- Present Tense, Past Tense और Future Tense
Tense के इन सभी रूपों को भी 4-4 भागों में विभाजित किया गया हैं-
- Indefinite या Simple
- Continuous या Progressive
- Perfect
- Perfect Continuous
आईये अब इन सभी को विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं।
PRESENT TENSE:
1. Present Indefinite Tense या Present Simple:
ऐसा वाक्य जिससे कार्य वर्तमान समय में होना प्रकट हो परन्तु किसी निश्चित समय का बोध न हो वह Present Indefinite Tense या Present Tense कहलाता हैं। इस Tense के दो प्रकार होते हैं- क्रियात्मक (Functional Idenfinite Tense), वर्णनात्मक (Descriptive Present Indefinite Tense)
क्रियात्मक (Functional Idenfinite Tense): इस प्रकार के वाक्य में किसी क्रिया अथवा कार्य होने का बोध होता हैं। जैसे:- राम पुस्तक पढ़ता हैं- Ram reads a book. (इस वाक्य में पढ़ने की क्रिया होती हैं), मैं रोज स्कूल जाता हूं- I go to school daily. (इस वाक्य में जाने की क्रिया होती हैं। )
वर्णनात्मक (Descriptive Present Indefinite Tense): इन प्रकार के वाक्यों में verb द्वारा Subject के लिए क्रिया का कार्य न करके वर्णन (Description) का कार्य किया जाता हैं। जैसे- तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो- You are my best friend., मैं एक छात्र हूं- I am a student.
उपरोक्त दोनों वाक्यों में कोई क्रिया न होकर केवल subject का वर्णन किया गया हैं।
क्रियात्मक (Functional Present Indefinite Tense) का पहचान-
ऐसे वाक्यों में Verb के अंत में प्रायः ता हैं, ती है, ते हैं, ता हूं, शब्द आते है। जैसे:- विजय किताब पढ़ता हैं, मोनू स्कूल जाता है, बच्चे फुटबॉल खेलते हैं आदि।
Formula (सूत्र): S + Verb I + Object + Other
Note: I, We, You, They तथा Plural Nouns (जैसे – Girls, Children, Teachers आदि) के साथ Verb की I Form आती हैं। He, She, It, Name (Single Noun) के साथ Verb की I Form + -s या -es का प्रयोग किया जाता हैं।
Examples:
- He play football (वह फुटबॉल खेलता हैं।)
- Shyam drinks milk. (श्याम दूध पीता हैं।)
- We pray to God. (हम भगवान से प्रार्थना करते हैं)
- They run fast. (वह तेज भागते हैं)
- He plays cricket.
- She cooks food.
- Ravi drinks cold water.
आप ये भी जरूर पढ़े:
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने | आईएएस बनने के लिए योग्यता
- घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?- ये हैं 7 Best तरीके
Present Simple Negative Tense:
Negative या नकारात्मक वाक्यों में I, We, You, They तथा Plural Noun के साथ do not + verb की I form का प्रयोग किया जाता हैं। He, She, It, Name Singular Noun) के साथ does not + verb I का उपयोग किया जाता है।
Examples:
- I do not like cricket.
- You do not run fast.
- They do not play football.
- He does not go to school.
- She does not write a letter.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य):
ऐसे वाक्य क्या से शुरू होते हैं। ऐसे वाक्यों में – I, We, You, They तथा Plural Noun से पहले Do आयेगा। अर्थार्त ऐसे वाक्य Do से आरम्भ होते हैं और अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगेगा।
He, She, It तथा Name (Singular Noun) के साथ Does का प्रयोग होता हैं। ये वाक्य Does से शुरू होंगे और अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगेगा।
Formula (सूत्र):– Do/Does + Subject + Verb I + Object + other?
Examples:
- Do you play Cricket? (क्या तुम क्रिकेट खेलते हो?)
- Do I sleep? (क्या मैं सोता हूं?)
- Do they run fast? (क्या वे तेज दौड़ते हैं?)
- Do we go there? (क्या हम वहां जाते हैं?)
- Does he speak loudly? (क्या वह तेज आवाज में बोलती हैं?)
- Does she write a letter? (क्या वह एक पत्र लिखती हैं?)
- Does Sheela cook food for us? (क्या शीला हमारे लिए खाना पकाती हैं?)
Note:
ऐसे वाक्य जिनके बीच में Question Words (प्रश्नवाचक शब्द) हो (जैसे – क्या, कब, कहां, कैसे कौन) तो वे Question Word (जैसे – What, Where, Who, When, Who, How आदि) से शुरू होंगे। उसके पश्चात Helping word (do, does, did) आएंगे। जैसे:-
Formula:– Question Word + Do/Does + Subject + Verb I + Object + other?
Examples:
- तुम कहां रहते हो? (Where do you live?)
- संगीता कैसे खेलती हैं? (How does Sangeeta play?)
- वे क्यों भागते हैं? (Why do they run?)
- राजू कब सोता हैं? (When does Raju sleep?)
आप ये भी जरूर पढ़े:
- एग्रीकल्चर में करियर कैसे बनायें
- Mentally Strong Kaise Bane? – 10 Best Tips
- स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन
Interrogative Negative Sentences:
ऐसे वाक्यों में Main Verb से पहले Not लगता हैं। अर्थात not चौथे नंबर पर आएगा।
Formula (सूत्र): – Question Word + Do/Does + Subject + Not + Verb I + Object + other?
Examples:
- तुम क्यों नहीं खेलते हो? (Why do you not play?)
- क्या रामु रोज स्कूल नहीं जाता हैं? (Does Ramu not go to school daily?
- वह तेज क्यों नहीं दौड़ता हैं? (Why does he not run fast?)
- बच्चे पढ़ाई क्यों नहीं करते हैं? (Why children do not study?)
- शीला चाय कब नहीं पीती हैं? (When Sheela does not take tea?)
2. Present Continuous Tense:
ऐसे वाक्य जिनमें कार्य का वर्तमान में जारी रहना प्रकट हो लेकिन कार्य भूतकाल में कब शुरू हुआ और भविष्य में कब ख़त्म होगा ये मालूम नहीं पड़ता हैं। ऐसे वाक्यों की पहचान-
क्रिया के अंत में – रहा है , रही है, रहा हूं, रहे है, रहे हैं आदि शब्द आते हैं। एवं वाक्यों के अंत में – हुआ है, हुआ हूं, हुई है, हुए हैं आदि शब्द आते हैं।
Formula (सूत्र):- Subject + is/am/are + verb I + ing + object + other.
Examples:
- I am eating a mango. (मैं एक आम खा रहा हूं।)
- You are playing a game. (तुम एक खेल खेल रहे हो।)
- She is going to school. (वह विद्यालय जा रही हैं।)
- He is sleeping in the bed. (वह पलंग पर सो रहा हैं।)
- Rajesh is reading a book. (राजेश एक पुस्तक पढ़ रहा हैं।)
- They are watching a movie. (वे एक मूवी देख रहे हैं।)
Note:-
कुछ क्रियाये (Verbs) ऐसी होती है जिनका Present Continuous और Past Continuous कभी नहीं होता हैं। ये हमेशा Simple Present या Simple Past में रहती हैं। जैसे:- belong, seem, depend, equal, appear, deserve, matter आदि।
इसके अलावा कुछ सवेंदना सूचक क्रियाओं (Sensory Indicator Verbs) का कभी भी Present Continuous और Past Continuous नहीं होता हैं। ये हमेशा इसी रूप में इस्तेमाल की जाती हैं। जैसे:- love, seem, like, dislike, hate, desire, hope, forgive, please etc.
आप ये भी जरूर पढ़े:
- होशियार कैसे बने, अपने आपको होशियार कैसे बनाये ? (20 Best Tips)
- मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने? – 10 सबसे पावरफुल टिप्स
- सफल जीवन के नियम | जीवन में सफलता पाने के 13 Best तरीके
Negative Sentences:
इन वाक्यों में Subject और Helping Verb (is, am, are) के Not लगाते हैं। अर्थात not तीसरे नंबर पर आएगा।
Formula (सूत्र):- Subject + is/am/are + not + verb I + ing + object + other.
Examples:
- I am not eating a mango. (मैं एक आम नहीं खा रहा हूं।)
- You are not playing a game. (तुम एक खेल नहीं खेल रहे हो।)
- She is not going to school. (वह विद्यालय नहीं जा रही हैं।)
- He is not sleeping in the bed. (वह पलंग पर नहीं सो रहा हैं।)
- Rajesh is not reading a book. (राजेश एक पुस्तक नहीं पढ़ रहा हैं।)
- They are not watching a movie. (वे एक मूवी नहीं देख रहे हैं।)
Interrogative Sentences:
Formula:- Is/Am/Are + Subject + Verb I + ing + Object + other?
Examples:
- Are you going to school? (क्या तुम विद्यालय जा रहे हो?)
- Am I speaking with him? (क्या मैं उससे बात कर रहा/रही हूं?)
- Is he sleeping on the bed? (क्या वह पलंग पर सो रहा हैं?)
- Is Ramu cleaning house? (क्या रामु घर की सफाई रहा हैं?)
- Are they singing a song? (क्या वे एक गाना रहे हैं?)
Wh वाले वाक्यों में-
Formula:- Wh + Is/Am/Are + Subject + Verb I + ing + Object + other?
Examples:-
- What am I writing now? (मैं अभी क्या लिख रहा हूं?)
- Why is she weeping? (वह क्यों रो रही हैं?)
- Who is driving fast a car? (कार को तेज कौन चला रहा हैं?)
- Where are you going today? (आज तुम कहां जा रहे हो?)
Interrogative Negative Sentences:
ऐसे वाक्यों में Main Verb से पहले Not लगता हैं। अर्थात not चौथे नंबर पर आएगा।
Formula:- Wh + Is/Am/Are + Subject + not + Verb I + ing + Object + other?
Examples:-
- What am I not writing now? (मैं अभी क्या नहीं लिख रहा हूं?)
- Why is she not cooking food? (वह आज खाना क्यों नहीं बना रही हैं?)
- Who is not doing homework today? (आज गृहकार्य कौन नहीं कर रहा हैं?)
- Where are you not going today? (आज तुम कहां नहीं जा रहे हो?)
3. Present Perfect Tense:
ऐसे वाक्य जिनसे यह प्रतीत होता हैं कि कार्य अभी अभी समाप्त हुआ हैं या क्रिया अभी कुछ समय पहले ही हो चुकी है लेकिन इससे यह पता नहीं चलता कि कार्य किस समय अथवा कब समाप्त हुआ है।
ऐसे वाक्यों की पहचान:-
वाक्य के अंत में- चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुका हूं आते हैं। ऐसे वाक्यों में क्रिया ा है, ीं है, े हैं, ा हूं आदि अक्षर आते हैं। इन वाक्यों में Subject के बाद Helping Verb के रूप में has अथवा have का प्रयोग किया जाता हैं। उसके बाद Verb की III form का प्रयोग होता हैं।
Rules:
Singular Noun (he, she, it, name,) के साथ has का प्रयोग किया जाता हैं। Plural Noun (I, we, you, they) के साथ have का प्रयोग किया जाता हैं।
Formula:– Subject + has/have + verb III + object + other.
Examples:
- He has eaten a mango. (वह आम खा चुका हैं/ उसने आम खा लिया हैं।)
- She has reached her home. (वह अपने घर पहुँच चुकि हैं।/ गई हैं)
- Jai has seen Delhi. (जय दिल्ली देख चुका हैं/ जय ने दिल्ली देख ली हैं।)
- I have booked my train ticket. (मैंने अपनी ट्रैन का टिकट बुक कर लिया हैं/ मैं अपनी ट्रैन का टिकट बुक कर चुका हूं।)
- You have completed your PG Degree. (तुम अपनी पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री पूरी कर चुके हो।/ तुमने अपनी PG डिग्री पूरी कर ली है।)
- They have passed the exam. (वे परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्होंने परीक्षा पास कर ली हैं।)
आप ये भी जरूर पढ़े:
- Current Affiars जल्दी याद कैसे करे | याद करने का Best तरीका
- Computer Par Resume Kaise Banaye | Resume Banane Ka Tarika
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य):
Present Perfect Interrogative Negative Sentences में has अथवा have के बाद not का प्रयोग किया जाता हैं। इसके बाद Verb III form आयेगी।
Formula:- Subject + has/have + not + verb III + object + other.
Examples:
- He has not eaten a mango. (उसने आम नहीं खाया है/ वह आम नहीं खा चुकि हैं।)
- She has not reached her home. (वह अपने घर नहीं पहुंची हैं।)
- Jai has not seen Delhi. (जय ने दिल्ली नहीं देखी हैं।)
- I have not booked my train ticket. (मैंने अपना ट्रैन का टिकट बुक नहीं किया हैं।)
- You have not completed your PG Degree. (तुमने अपनी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पूरी नहीं की हैं।)
- They have not passed the exam. (वे परीक्षा पास नहीं चुके हैं/उन्होंने परीक्षा पास नहीं की हैं।)
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य):
इस Tense के प्रश्नवाचक वाक्य Has अथवा Have से शुरू होते हैं। इसके बाद Subject एवं उसके बाद Verb की III form आती हैं।
Formula:- Has/Have + Subject + Verb III + Object + Other?
Examples:
- Have you completed your homework? (क्या तुमने अपना गृहकार्य पूरा कर लिया हैं/तुम अपना गृहकार्य पूरा कर चुके हो?)
- Have they gone to Delhi? (क्या वे दिल्ली जा चुके हैं/ क्या वे दिल्ली गए हुए हैं?)
- Has Rashi returned your book? (क्या रश्मि ने तुम्हारी पुस्तक लौटा दी हैं?)
- Has he purchased a new mobile phone? (क्या उसने नया मोबाइल फोन ख़रीदा हैं/क्या वह नया फोन खरीद चुका हैं?)
- Have I lost my memory? (क्या में अपनी याददाश्त खो चुका हूं?)
Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य):
Formula:- Has/Have + Subject + Not + Verb III + Object + Other?
Examples:
- Have I not returned your money? (क्या मैंने तुम्हारे पैसे नहीं लौटाए हैं?)
- Has she not become your friend? (क्या वह तुम्हारा दोस्त बन चुका हैं?)
- Has Seema not taken admitted to the college? (क्या सीमा ने कॉलेज में ले लिया हैं?)
- Have the people not voting? (क्या लोगों वोट दे चुके हैं?)
4. Present Perfect Continuous Tense:
ऐसे वाक्य – जिनमें कार्य past tense में शुरू हुआ था, वही कार्य वर्तमान समय में अब तक जारी हैं और शायद भविष्य में भी जारी रहेगा Present Perfect Continuous Tense की श्रेणी में आते हैं।
ऐसे वाक्यों की पहचान:-
वाक्य के अंत में- रहा है, रहे हैं, रहा हूं, रही है आदि शब्द आते हैं। इनमें समय भी अवश्य दिया जाता हैं और समय के साथ ‘से’ अवश्य दिया जाता हैं।
Examples:-
- मैं दो घंटे से यात्रा कर रहा हूं। (I have been travelling for two hours.)
- शीला सुबह से ही घर की सफाई कर रही है। (Sheela has been cleaning house since morning.)
- ट्रैन एक घंटे से प्लेटफार्म पर रुकी हुई है। (The train has been standing on platform for an hour.)
Formula:- Subject + has been/have been + verb + ing + object + since/for + time.
Rules:
Singular subject (he, she it, name) के साथ has been आयेगा और Plural Subject (I, we, you, they) के साथ have been आयेगा।
Since का प्रयोग- एक निश्चित समय (point of time) के लिए होता है। जैसे: घड़ी का समय (बजे), दिन का नाम, महीने का नाम, तारीख का नाम, वर्ष का नाम आदि। जैसे:- since Monday, since 10 February, since morning, since last month, since 12 O’ clock, since 7 am, since 2020
for का प्रयोग- गणनात्मक समय अवधि (calculated period of time) के लिए होता है। यदि वाक्य में- – घंटे, – दिन, – सप्ताह, – महीने, वर्ष दिया हुआ हो तो for का प्रयोग किया जायेगा। जैसे:- for five hours, for three days, for 6 months, for ten years etc.
Examples:-
- You have been reading this book for two hours. (तुम इस किताब को दो घंटे से पढ़ रहे हो।)
- I have been watching a movie for three hours. (मैं तीन घंटों से एक मूवी देख रहा हूं।)
- She has been learning dance since last month. (वह पिछले महीने से ही नृत्य सीख रही हैं।)
- Priya has been preparing for the dance competition since Monday. (प्रिया सोमवार से ही डांस प्रतियोगिता की तैयारियां कर रही हैं।)
- The cow has been grazing grass for two hours. (गाय दो घंटे से घास चर रही हैं।)
आप ये भी जरूर पढ़े:
Negative Sentences:
Formula:- Subject + has/have + not + been + verb + ing + object + since/for.
Note:- Present Perfect Continuous (Negative) में not हमेशा been के पहले बैठता हैं। अर्थात not हमेशा has/have और been के बीच में आयेगा।
Examples:
- You have not been reading this book for two hours. (तुम इस किताब को दो घंटे से नहीं पढ़ रहे हो।)
- I have not been watching a movie for three hours. (मैं तीन घंटों से एक मूवी नहीं देख रहा हूं।)
- She has not been learning dance since last month. (वह पिछले महीने से ही नृत्य नहीं सीख रही हैं।)
- Priya has not been preparing for the dance competition since Monday. (प्रिया सोमवार से ही डांस प्रतियोगिता की तैयारियां नहीं कर रही हैं।)
- The cow has not been grazing grass for two hours. (गाय दो घंटे से घास नहीं चर रही हैं।)
Interrogative Sentences:
Formula:- Has/Have + subject + been + verb +ing + object + since/for + other?
Examples:
- Have you been playing Cricket for two hours? (क्या तुम दो घंटे से क्रिकेट खेल रहे हो?)
- Has she been studying in this college since 2020? (क्या वह इस कॉलेज में वर्ष 2020 से ही पढ़ाई कर रही हैं? )
- Has Raju been waiting for me for an hour? (क्या राजू एक घंटे से मेरा इंतजार कर रहा हैं?)
- Have I been running since 3 O’clock? (क्या मैं 3 बजे से ही दौड़ लगा रहा हूं?)
Interrogative Negative Sentences:
Formula:- Has/Have + subject + not + been + verb +ing + object + since/for + other?
Examples:
- Have you not been playing Cricket for two hours? (क्या तुम दो घंटे से क्रिकेट नहीं खेल रहे हो?)
- Has she not been studying in this college since 2020? (क्या वह इस कॉलेज में वर्ष 2020 से ही पढ़ाई नहीं कर रही हैं? )
- Has Raju not been waiting for me for an hour? (क्या राजू एक घंटे से मेरा इंतजार नहीं कर रहा हैं?)
- Have I not been running since 3 O’clock? (क्या मैं 3 बजे से ही दौड़ नहीं लगा रहा हूं?)
PAST TENSE:
1. Past Indefinite Tense/ Past Simple Tense:
ऐसे कार्य जो भूतकाल में पूर्णतया समाप्त हो चुके हैं उनके लिए Past Tense का प्रयोग किया जाता हैं। जैसे:- ‘कल मैंने आम खाया।’ या ‘कल मैंने नई कार खरीदी’ आदि।
ऐसे वाक्यों की पहचान-
वाक्यों में क्रिया (verb) के अंत में- ा, े, ी, अथवा या, ये, ई अथवा – या था, ये थे, – ई थी आदि शब्द आते हैं। इन वाक्यों में कभी कभी समय सूचक Adverb भी प्रयोग किये जाते हैं जैसे:- on Friday, on Sunday, in January, in 2005, आदि।
Note:-
Past Indefinite Tense/ Past Simple Tense वाले वाक्यों में हमेशा Verb की II form का प्रयोग किया जाता हैं। इसमें Singular Noun और Plural Noun से कोई अंतर नहीं पड़ता।
यदि क्रिया के अंत में केवल या, ये, ई आदि हो तो उसे Past indefinite tense माना जायेगा। यदि की क्रिया में या था , यी थी, ये थे हो तो भी उसे Past indefinite tense ही माना जायेगा।
Formula:- Subject + Verb II + Object + Other.
Examples:
- I ete pizza yesterday. (मैंने कल पिज़्ज़ा खाया।)
- She wrote me a letter. (उसने मुझे एक पत्र लिखा।)
- Ramesh talked to me. (रमेश ने मुझसे बात की थी।)
- They played a game. (उन्होंने एक खेल खेला था।)
- Jaya bathed in swiming pool. (जया तरण ताल में नहाई थी।)
Negative Sentences:
Past Indefinite Tence को Negative Tense में बदलने के लिए Helping Verb के रूप में did not का प्रयोग किया जाता हैं। इसके साथ main verb को II से I form में बदलना होता हैं।
Formula:- Subject + did not + verb I + object + other.
Examples:
- I did not eat pizza yesterday. (मैंने कल पिज़्ज़ा नहीं खाया था।)
- She did not write me a letter. (उसने मुझे एक पत्र नहीं लिखा।)
- Ramesh did not talk to me. (रमेश ने मुझसे बात नहीं की थी।)
- They did not play a game. (उन्होंने एक खेल नहीं खेला था।)
- Jaya did not bath in swiming pool. (जया तरण ताल में नहीं नहाई थी।)
Interrogative Sentences:
ऐसे वाक्य हमेशा Did से ही शुरू होंगे। यदि वाक्य में Wh Word (प्रश्नवाचक शब्द) हो तो पहले Wh word और उसके बाद did आयेगा। उसके बाद subject और verb की I form आयेगी।
Formula:- Wh + did + subject + verb I + object + other?
Examples:
- Why did I eat pizza yesterday? (मैंने कल पिज़्ज़ा क्यों खाया था?)
- Did she write me a letter? (क्या उसने मुझे एक पत्र लिखा था?)
- When did Ramesh talk to me? (रमेश ने मुझसे कब बात की थी?)
- Did they play a game? (क्या उन्होंने एक खेल खेला था?)
- Why did Jaya bath in swiming pool? (जया तरण ताल में क्यों नहाई थी?)
Interrogative Negative Sentences:
ऐसे वाक्यों में not, Subject के बाद और main verb के पहले आयेगा।
Formula:- Wh + did + subject + not + verb I + object + other?
Examples:
- Why did I not eat pizza yesterday? (मैंने कल पिज़्ज़ा क्यों नहीं खाया था?)
- Did she not write me a letter. ?(क्या उसने मुझे एक पत्र नहीं लिखा था?)
- When did Ramesh not talk to me? (रमेश ने मुझसे कब बात नहीं की थी?)
- Did they not play a game? (क्या उन्होंने एक खेल नहीं खेला था?)
- Why did Jaya not bath in swiming pool? (जया तरण ताल में क्यों नहीं नहाई थी?)
2. Past Continuous Tense:
जब कोई वाक्य यह प्रकट करें कि भूतकाल में किसी समय पे कोई कार्य लगातार किया रहा था। तो ऐसा वाक्य Past Continuous Tense के अंतर्गत आता हैं।
ऐसे वाक्यों की पहचान- वाक्य में क्रिया के तुरंत बाद – रहा था, रहे थे, रही थी आदि शब्द आते हैं।
इनमें helping verb के रूप में was अथवा were का प्रयोग किया जाता हैं एवं verb की form में ing जोड़ा जाता हैं।
Singular subject (he, she, it, name) के साथ was लगेगा तथा Plural subject (I, we, you, they) के साथ were लगेगा।
Formula:- Subject + was/were + verb I + ing + object + other.
Examples:
- I was going to market yesterday. (कल मैं बाज़ार जा रहा था।)
- She was sleeping afternoon. (वह दोपहर के बाद सो रही थी।)
- Children were singing a song in the class. (बच्चें कक्षा में गाना गा रहे थे।)
- The dog was barking at night. (कुत्ता रात में भौंक रहा था।)
- We were traveling in last month. (पिछले महीने हम यात्रा कर रहे थे।)
- My father was driving the car. (मेरे पिताजी कार चला रहे थे।)
Negative Sentences:
Negative वाक्यों में not तीसरे स्थान पर लगेगा।
Formula:- Subject + was/were + not + verb I + ing + object + other.
Examples:
- Ram was not going to school. (राम स्कूल नहीं जा रहा था।)
- Birds were not flying in the sky. (पक्षी आसमान में नहीं उड़ रहे हैं।)
- Children were not studying in the class. (बच्चे कक्षा में पढ़ाई नहीं कर रहे थे।)
- My sister was not quarreling with me. (मेरी बहन मुझसे झगड़ा नहीं कर रही थी।)
Interrogative Sentences:
Past Continuous Tense में Interrogative Sentences बनाने के लिए वाक्य की शुरुआत Was अथवा Were से करों उसके बाद Subject लगाओ और उसके बाद Verb I के साथ ing लगेगा। अंत में Question Mark (?) जरूर लगाये।
यदि वाक्य में Wh word हो तो ऐसे में Wh word से ही वाक्य की शुरुआत करो .
Formula:- Wh + Was/Were + subject + verb I + ing + object + other?
Examples:
- Was I going to market yesterday? (क्या कल मैं बाज़ार जा रहा था?)
- Why was she sleeping afternoon? (वह दोपहर के बाद क्यों सो रही थी?)
- Were children singing a song in the class? (क्या बच्चें कक्षा में गाना गा रहे थे?)
- Why were dogs barking at night? (कुत्तें रात में क्यों भौंक रहे थे?)
- Where were we traveling last month? (पिछले महीने हम कहां की यात्रा कर रहे थे?)
- Was my father driving the car? (क्या मेरे पिताजी कार चला रहे थे?)
Interrogative Negative Sentences:
Formula:- Wh + Was/Were + subject + not + verb I + ing + object + other?
- Was I not going to market yesterday? (क्या कल मैं बाज़ार नहीं जा रहा था?)
- Why was she not sleeping afternoon? (वह दोपहर के बाद क्यों नहीं सो रही थी?)
- Were children not singing a song in the class? (क्या बच्चें कक्षा में गाना नहीं गा रहे थे?)
- Why were dogs not barking at night? (कुत्तें रात में क्यों नहीं भौंक रहे थे?)
- Was my father not driving the car? (क्या मेरे पिताजी कार नहीं चला रहे थे?)
3. Past Perfect Tense:
इस tense की विशेषता:- Past tense में कार्य शुरू हुआ था तथा वो कार्य भूतकाल में ही समाप्त हो चुका था। जैसे:- मेरी माँ मेरे लिए भोजन पका चुकी थी। (My mother had coocked food for me.)
ऐसे वाक्यों की पहचान:- वाक्यों में Main verb के बाद – चुका था, चुकी थी, चुके थे, अथवा लिया था, लिए थी, ली थी आदि शब्द आते हैं।
ऐसे वाक्यों में subject के बाद helping verb के रूप में had का प्रयोग किया जाता है उसके बाद main verb की III form लगायी जाती हैं।
Formula:- Subject + had + verb III + object + other.
Examples:
- I had completed my homework. (मैंने अपना गृहकार्य पूरा कर लिया था।)
- My father had purchased a mobile for me. (मेरे पिताजी मेरे लिए एक मोबाइल खरीद चुके थे।)
- Jaya had gone to Delhi many times. (जया कई बार दिल्ली जा चुकी थी।)
- I had returned his money. (मैंने उसके पैसे लौटा दिए थे/ मैं उसके पैसे लौटा चुका था।)
- They had completed their work. (वे अपना काम पूरा कर चुके थे।)
Negative Sentences:
Formula:- Subject + had + not + verb III + object + other.
Interrogative Sentences:
Formula:- Wh. + Had + subject + verb III + object + other?
Interrogative Negetive Sentences:
Formula:- Wh. + Had + subject + not + verb III + object + other?
4. Past Perfect Continuous Tense:
ऐसे वाक्य जिनसे यह प्रतीत होता हो कि कोई कार्य भूतकाल में एक निश्चित समय तक जारी रहा था उनके लिए Past Perfect Continuous Tense किया जाता हैं।
ऐसे वाक्यों की पहचान- वाक्य में समय के साथ ‘से’ अवश्य दिया होता हैं। इसके बाद रहा था, रहे थे, रही थी आदि शब्द आते हैं।
Helping verb के रूप में had been का प्रयोग होता हैं। Verb की I form के साथ ing लगता हैं। इसके बाद since अथवा for का प्रयोग होता हैं।
Formula:- Subject + had been + verb I + ing + object + ….since/for….. .
Examples:
- I had been traveling since morning. (मैं सुबह से ही यात्रा कर रहा था /रही थी।)
- You had been chasing me for two days. (तुम दो दिनों से मेरा पीछा कर रहे थे।)
- Maya had been cooking food for guests since 7 am. (माया मेहमानों के लिए सुबह 7 बजे से खाना पका रही थी।)
- They had been looking at me for a lot of time. (वे मेरी तरफ बहुत देर से देख रहे थे।)
Negative Sentences:
Present Perfect Continuous Tense वाले वाक्यों को Negative Sentences में बदलने के लिए had been के बीच में not लगाया जाता हैं।
Formula:- Subject + had + not + been + verb + ing + object + ….since/for…...
Examples:
- You had not been sleeping for two hours. (तुम दो घंटे से नहीं सो रहे थे।)
- I had not been running since 6 am. (मैं सुबह से ही दौड़ नहीं लगा रहा था।)
- She had not been looking at me since morning. (वह मुझे सुबह से नहीं देख रही थी।)
- My brother had been driving the car for two hours. (मेरा भाई दो घंटे से कार नहीं चला रहा था।)
Interrogative Sentences:
ऐसे वाक्य Had से शुरू होते हैं। इसके बाद subject एवं इसके बाद been लगेगा। अगर वाक्य में Wh word हैं तो वाक्य Wh word से ही शुरू होगा बाद में had आयेगा।
Formula:- Wh + had + subject + been + verb + ing + object + ….since/for….?
Examples:
- Had Ram been quarreling with me for a long time? (क्या राम बहुत देर से मुझसे झगड़ रहा था?)
- Why had Ram been quarreling with me for a long time? (राम बहुत देर से मेरे साथ झगड़ा क्यों कर रहा था?)
- Had the child been weeping since moring? (क्या बच्चा सुबह से ही रो रहा था?)
Interrogative Negative Sentences:
Formula:- Wh + had + subject + not + been + verb + ing + object + other?
Examples:
- Had Ram not been quarreling with me for a long time? (क्या राम बहुत देर से मुझसे झगड़ नहीं कर रहा था?)
- Why had Ram not been quarreling with me for a long time? (राम बहुत देर से मेरे साथ झगड़ा क्यों नहीं कर रहा था?)
- Had the child not been weeping since moring? (क्या बच्चा सुबह से ही नहीं रो रहा था?)
FUTURE TENSE:
1. Future Indefinite Tense/Future Simple Tense:
जब कोई कार्य भविष्य में किया जायेगा तो उसके लिए Future Tense का प्रयोग किया जाता हैं।
ऐसे वाक्यों की पहचान- वाक्यों में Verb के बाद गा, गे, गी आते हैं। Helping Verb के रूप में shall या will का प्रयोग किया जाता हैं। इसमें Main Verb की I form आती हैं।
Note:- I तथा We के साथ shall का प्रयोग होता हैं तथा अन्य सभी (You, they, he, she, it, name, boy, boys) के साथ will आयेगा।
Formula:- Subject + will/shall + verb I + object + other.
Examples:-
- I shall go to Jaipur. (मैं जयपुर जाऊंगा।)
- We shall play Cricket. (हम क्रिकेट खेलेंगे।)
- He will become my friend. (वह मेरा मित्र बनेगा।)
- She will complete her work. (वह अपना कार्य पूरा करेगी/ कर लेगी।)
- The boys will go to the cinema. (लड़के सिनेमा देखने जायेंगे।)
Negative Sentences:
Formula:- Subject + will/shall + not + verb I + object + other.
Examples:
- I shall not go to Jaipur. (मैं जयपुर नहीं जाऊंगा।)
- We shall not play Cricket. (हम क्रिकेट नहीं खेलेंगे।)
- He will not become my friend. (वह मेरा मित्र नहीं बनेगा।)
- She will not complete her work. (वह अपना कार्य पूरा नहीं करेगी।)
- The boys will not go to the cinema. (लड़के सिनेमा देखने नहीं जायेंगे।)
Interrogative Sentences:
Formula:- Wh + will/shall + Subject + verb I + object + other?
Examples:
- Will you go to foreign? (क्या तुम विदेश जाओगे?)
- Why shall I drive the car? (मैं कार क्यों चलाऊंगा?)
- How shall we sing a song? (हम गाना कैसे गाएंगे?)
- Will your friend help me? (क्या तुम्हारा मित्र मेरी मदद करेगा?)
- Will Prakash buy a new home? (क्या प्रकाश एक नया घर खरीदेगा?)
Interrogative Negative Sentences:
Formula:- Wh + will/shall + Subject + not + verb I + object + other?
Examples:
- Will you not go to foreign? (क्या तुम विदेश नहीं जाओगे?)
- Why shall I not drive the car? (मैं कार क्यों नहीं चलाऊंगा?)
- How shall we not sing a song? (हम गाना कैसे नहीं गाएंगे?)
- Will your friend not help me? (क्या तुम्हारा मित्र मेरी मदद नहीं करेगा?)
- Will Prakash not buy a new home? (क्या प्रकाश एक नया घर नहीं खरीदेगा?)
2. Future Continuous Tense:
ऐसे वाक्यों में क्रिया के अंत में रहा होगा, रहे होंगे, रही होंगी आदि शब्द आते हैं। इनमें subject के बाद will be या shall be आएगा। उसके बाद verb की I form के साथ ing लगेगा।
Formula:- Subject + will be/shall be + verb I + ing + object + other.
Examples:
- They will be working tomorrow. (वे कल कार्य कर रहे होंगे।)
- I shall be going to school. (मैं स्कूल जा रहा होंगा।)
- He will be playing football. (वह फुटबॉल खेल रहा होगा।)
- Savita will be planting next year. (सविता अगले साल पौधे लगा रही होगी।)
- Birds will be flying high in the sky. (पक्षी आकाश में ऊँचा उड़ रहे होंगे।)
Negative Sentences:
Formula:- Subject + will not be/shall not be + verb I + ing + object + other.
Examples:
- Mukesh will not be eating a mango. (मुकेश आम नहीं खा रहा रहा होगा।)
- Rajni will not be cleaning the house. (रजनी घर की सफाई नहीं कर रही होंगी।)
- The monkey will not be eating bananas. (बंदर केले नहीं खा रहा होगा।)
- The police will not be chasing thief. (पुलिस चोर का पीछा नहीं कर रही होंगी।)
Interrogative Sentences:
ऐसे वाक्यों की शुरुआत will अथवा shall के साथ करते हैं। इसके बाद subject आयेगा एवं इसके बाद Verb + ing लगेगा।
Formula:- Wh + Will/Shall + subject + be + verb I + ing + object + other?
Examples:
- Will you be going to school tomorrow? (क्या कल तुम स्कूल जा रहे होंगे?)
- Shall we be remembering him? (क्या हम उसे याद कर रहे होंगे?)
- Why Will Raju be helping you? (राजू तुम्हारी मदद क्यों कर रहा होगा?)
- Shall the monkey be eating a banana? (क्या बंदर केला खा रहा होगा?)
Interrogative Negative Sentences:
Formula:- Wh + Will/Shall + subject + not + be + verb I + ing + object + other?
Examples:
- Will you not be going to school tomorrow? (क्या कल तुम स्कूल नहीं जा रहे होंगे?)
- Shall we not be remembering him? (क्या हम उसे याद नहीं कर रहे होंगे?)
- Why will Raju not be helping you? (राजू तुम्हारी मदद क्यों नहीं कर रहा होगा?)
- Shall the monkey not be eating a banana? (क्या बंदर केला खा नहीं रहा होगा?)
3. Future Perfect Tense:
जब किसी कार्य के भविष्य में किसी निश्चित समय तक पूरा हो जाने की सम्भावना हो उसका वर्णन करने के लिए Future Perfect Tense का प्रयोग किया जाता हैं। इसमें यह कल्पना की जाती हैं कि भविष्य में किसी निश्चित समय तक कार्य पूरा हो जायेगा।
ऐसे वाक्यों की पहचान:
इन वाक्यों में क्रिया के बाद ‘चुका होगा, चुकि होगी, चुके होंगे, चुका होंऊगा आदि शब्द आते हैं। इन वाक्यों में समय निर्धारण करने वाला कोई शब्द जरूर आता हैं। जैसे – सोमवार तक, मार्च तक, अगले साल तक आदि।
इन वाक्यों में Helping Verb के रूप में will have अथवा shall have का प्रयोग होता है तथा Main Verb की III form आती है।
Formula:- Subject + will have/shall have + verb III + object + other.
Examples:
- I shall have reached Delhi by 8 O’clock. (मैं 8 बजे तक दिल्ली पहुँच चुका होऊंगा।)
- Ram will have completed his work by Monday. (राम सोमवार तक अपना काम पूरा कर चुका होगा।)
- Sanjay will have learned spoken English before next year. (संजय अगले साल से पहले अंग्रेजी बोलना सीख जाऊंगा।)
- Humans will have reached Mars by the next decade. (मनुष्य अगले दशक तक मंगल ग्रह पैट पहुँच जायेगा।)
Negative Sentences:
Formula:- Subject + will not have/shall not have + verb III + object + other.
Examples:
- I shall not have reached Delhi by 8 O’clock. (मैं 8 बजे तक दिल्ली नहीं पहुँच चुका होऊंगा।)
- Ram will not have completed his work by Monday. (राम सोमवार तक अपना काम पूरा नहीं कर चुका होगा।)
- Sanjay will not have learned spoken English before next year. (संजय अगले साल से पहले अंग्रेजी बोलना नहीं सीख पायेगा।)
- Humans will have reached Mars by the next decade. (मनुष्य अगले दशक तक मंगल ग्रह पैट पहुँच जायेगा।)
Interrogative Sentences:
Formula:- Wh + will/shall + Subject + have + verb III + object + other?
Interrogative Negative Sentences:
Formula:- Wh + will/shall + Subject + have + verb III + object + other?
Examples:
- Shall I not have reached Delhi by 8 O’clock? – क्या मैं 8 बजे तक दिल्ली नहीं पहुँच चुका होऊंगा?
- Why will Ram not have completed his work by Monday? – राम सोमवार तक अपना काम पूरा क्यों नहीं कर चुका होगा?
- Will Sanjay have learned spoken English before next year? – क्या संजय अगले साल से पहले अंग्रेजी बोलना सीख पायेगा?
- Why will he not have become my friend by next month? वह अगले महीने तक मेरा दोस्त क्यों नहीं बनेगा?
4. Future Perfect Continious Tense:
ऐसे वाक्य जिसमें भविष्य में कार्य के आरम्भ होने का समय दिया हुआ हो और कार्य के लगातार जारी रहने की संभावना हो तो ऐसे वाक्य का वर्णन Past Perfect Continious Tense के अंतर्गत किया जाता हैं।
ऐसे वाक्यों में क्रिया के अंत में चुका होगा, चुके होंगे, चुकी होगी, चुका होऊंगा आदि शब्द आते हैं। वाक्यों में helping verb के रूप में shall have been/will have been का प्रयोग होता हैं। main verb की I form में ing लगेगा तथा अंत में समय से पहले since या for लगेगा।
Formula:- Subject + shall have been/will have been + verb I + ing + object + ……since/for… .
Examples:
- Jai will have been traveling north India since March 2020. (जय मार्च 2020 से उत्तर भारत की यात्रा कर रहा होगा।)
- Maya will have been cooking food since 7 pm. (माया 7 बजे से भोजन पका रही होगी।)
- You will have been studying for two hours. (तुम दो घंटे से पढ़ाई कर रहे होंगे।)
- He will have been sleeping since afternoon. (वह दोपहर के बाद से सो रहा होगा।)
Negative Sentences:
Formula:- Subject + shall not have been/will not have been + verb I + ing + object + ……since/for… .
- Jai will not have been traveling north India since March 2020. (जय मार्च 2020 से उत्तर भारत की यात्रा नहीं कर रहा होगा।)
- Maya will not have been cooking food since 7 pm. (माया 7 बजे से भोजन नहीं पका रही होगी।)
- You will not have been studying for two hours. (तुम दो घंटे से पढ़ाई नहीं कर रहे होंगे।)
- He will not have been sleeping since afternoon. (वह दोपहर के बाद से नहीं सो रहा होगा।)
Interrogative Sentences:
Formula:- Wh + will/shall + subject + have been + verb I + ing + object + ……since/for…?
Interrogative Negative Sentences:
Formula:- Wh + will/shall + subject + not + have been + verb I + ing + object + ……since/for…?
Examples:
- Why will Jai have been traveling north India since March 2020? (जय मार्च 2020 से उत्तर भारत की यात्रा क्यों कर रहा होगा?)
- Will Maya not have been cooking food since 7 pm? (क्या माया 7 बजे से भोजन नहीं पका रही होगी?)
- Will you not have been studying for two hours? (क्या तुम दो घंटे से पढ़ाई नहीं कर रहे होंगे?)
- Why he will have been sleeping since afternoon? (वह दोपहर के बाद से क्यों सो रहा होगा?)
At Last:
तो फ्रेंड्स आज इस लेख में आपने जाना english ke tense kaise sikhe, tense ki jankari, tense in hindi to english, tense chart in hindi, english tense in hindi pdf.
अगर ये जानकारी आपके लिए लाभदायक रही हो तो इसे अपने friends & family members के साथ share जरूर करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सकें। English Tense in Hindi PDF | Tenses in English Grammar With Examples
आप ये भी जरूर पढ़े:
- 65 सबसे अच्छे अनमोल वचन | बेहतरीन अनमोल वचन 2024
- खुद को बेहतर कैसे बनाये? ये 7 बेस्ट टिप्स जरूर अपनाये
- कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करें ? ये हैं 17 Best Tips
- मानसिक तनाव कैसे दूर करे | 9 Best टेंशन दूर करने का मंत्र
- Hoshiyar Kaise Bane | अपने आपको होशियार कैसे बनाये -20 Best Tips
- कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए? (ये हैं 10 Best Tips)
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने | आईएएस बनने के लिए योग्यता
- घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?- ये हैं 7 Best तरीके
- एग्रीकल्चर में करियर कैसे बनायें
- स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन
- जिंदगी में हमेशा खुश कैसे रहे | Khush Kaise Rahe?
- Current Affiars जल्दी याद कैसे करे | याद करने का Best तरीका
- Computer Par Resume Kaise Banaye | Resume Banane Ka Tarika
- कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करें?
- किसी भी एग्जाम में टॉप कैसे करे? (अपनाये ये 14 Best Tips)