बिना पैसे का बिजनेस
दोस्तों, पैसा तो हर कोई कमाना चाहता हैं लेकिन कुछ लोगों का सपना होता हैं कि वो खुद का ही कोई न कोई बिज़नेस शुरू करें लेकिन इसमें भी बहुत सारा पैसा लगता है। और इतना पैसा हर किसी के पास नहीं होता है। तो क्या आज के दौर में बिना पैसे का बिजनेस करना सम्भव है?
तो इसका जवाब हैं, जी हां बिल्कुल कर सकते है। और आज की इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने वाला हूँ। इसलिए इस लेख को आप लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि आपको भी बिना पैसे का बिजनेस शुरू करने का आइडिया मिल सके। आईये शुरू करते है।
बिना पैसे का बिजनेस कौन कौनसा हैं?
1. यूट्यूब चैनल बनाओ:
आज के समय में यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाना बहुत आसान काम हो गया हैं। और आपको बता दू कि एक यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए कुछ भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। बस चैनल बनाकर 2 से 4 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है। इसके बाद आप यूट्यूब से घर बैठे लाखो रूपये आसानी से कमा सकते है।
आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी केटेगरी का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। आप एक से ज्यादा भी चैनल बना सकते है। यूट्यूब पर शुरुआत करने के लिए सिर्फ एक मोबाइल फोन ही काफी है जिससे आप अच्छे अच्छे वीडियोस बना सकते है। उसी फ़ोन से आप वीडियो एडिट करके उसे यूट्यूब पर अपलोड भी कर सकते हो।
एक यूट्यूब चैनल की वीडियो में दिखाए जाने वाले विज्ञापन द्वारा कमाई होती है। इसके आलावा स्पोंसरशिप या प्रमोशन, एफिलिएट कमशन और सुपर चैट आदि कई तरीकों से भी पैसा कमाया जा सकता है।
यूट्यूब से पैसे कमाने की सारी जानकारी आपको इंटरनेट पर फ्री में मिल जाएगी जहां से आप इसके बारे में सबकुछ विस्तार से जान पाएंगे।
2. ब्लॉग वेबसाइट बनाओ:
अगर आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की थोड़ी बहुत नॉलेज है तो आप ब्लॉग्गिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको एक ब्लॉग वेबसाइट शुरू करनी होगी जिसमें आप किसी भी प्रकार की जानकारी से भरपूर आर्टिकल्स या लेख लिख कर उसे पब्लिश कर सकते है। अभी आप जिस वेबसाइट पर ये आर्टिकल पढ़ रहे है वो भी एक ब्लॉग वेबसाइट ही है। इसलिए यूं समझिए कि आपको अब इसी तरह की वेबसाइट शुरू करनी हैं।
आज के समय में भी ज्यादातर लोगों को पढ़ना अच्छा लगता हैं। अब पहले ज्यादातर जानकारी किताबों से मिलती थी लेकिन अब इंटरनेट का जमाना है तो अब ऐसी जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध है। इसलिए लोग अब इंटरनेट पर भी पढ़ना पसंद करने लगे है और दिनोदिन इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। अतः आज के दौर में ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमाना बहुत फायदे का सौदा है।
ब्लॉग्गिंग क्या हैं इससे पैसे कैसे कमाए जाते है? इसके लिए आप ये आर्टिकल्स जरूर पढ़े:
3. फ्रीलांसिंग करों:
अगर आप बिना पैसे का बिजनेस शुरू करके लाखों रूपये कमाना चाहते हो तो फ्रीलांसिंग आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। लेकिन फ्रीलांसिंग क्या है? आईये जानते हैं।
तो देखिए फ्रीलांसिंग मतलब एक ऐसा काम जिसमें आप बिना किसी बॉस के दबाव में रहकर अपनी इच्छानुसार समय निकालकर काम कर सकते हो उसे फ्रीलांसिंग कहा जाता है।
फ्रीलांसिंग के अंतर्गत अनेक प्रकार के काम किये जा सकते है जैसे – डिजिटल वर्क (content writing, logo designing, video editing, sound editing, photoshop, sketch बनाना, painting, coding, programming, website designing, SEO, Typing work, Database Management, Graphic designing इत्यादि).
अगर आपको कुछ ऐसे ही काम में दिलचस्पी है या थोड़ी बहुत नॉलेज है तो आप घर बैठे ही काम लोगों से काम ले सकते है। कुछ ऐसी websites है जहां से आपको काम मिल जायेगा। जैसे- Freelancer.com, fiverr इत्यादि। इसके लिए आपको इन websites पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी स्किल के अनुसार GIG Profile बनानी होगी।
यहाँ पर लोग अपनी जरूरत के अनुसार उन freelancers को ढूंढ़ते है जो अच्छी तरह से उनके काम को समय पर पूरा करके दे सकें। इसके लिए वो लोग freelancers को अच्छा खासा पैसा भी pay करते है।
एक बार अपने एक दो customer का काम अच्छे तरीके से पूरा करके दे दिया तो वो लोग आपके काम के अनुसार rating भी देंगे जिससे आपकी प्रोफाइल ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने आएगी और आपको पहले से ज्यादा काम मिलने लगेगा। इसके साथ ही आप धीरे धीरे अपने काम की कीमत भी बड़ा सकते है।
4. एफिलिएट मार्केटिंग करों:
बिना पैसे का बिजनेस के अंतर्गत एफिलिएट मार्केटिंग भी एक बेहतर और Profitable Business Idea है। एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके बिकवाना और बदले में कमीशन प्राप्त करना।
Affiliate Marketing कई तरीकों से की जा सकती है। जैसे- यूट्यूब चैनल द्वारा, Social media (Facebook, Instagram, Whatsup आदि) द्वारा, वेबसाइट द्वारा, Mobile Application द्वारा।
अगर सोशल मीडिया पर आपकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना बहुत आसान होगा क्यूंकि इससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक products का promotion कर पाएंगे। जिससे आपकी sell बढ़ेगी और अंततः आपका कमीशन भी बढ़ेगा।
- 2025 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (No. 1 Best Guide)
- ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें 2025 में
5. कंटेंट राइटिंग करो:
अगर आपको लिखने का शौक है तो आप content writing करके भी बढ़िया पैसा कमा सकते है। आप किसी भी प्रकार के अखबार, पत्र पत्रिका, किताब या वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते है। इसके लिए आप प्रति शब्द या प्रति लेख के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते है।
कंटेंट राइटिंग करने के लिए आप किसी भी प्रकार की freelancing website पर अकाउंट बना सकते है जैसा अभी मैंने Freelancing वाले टॉपिक में बताया था। इसके अलावा आप कुछ ब्लॉग वेबसाइट owner से भी कांटेक्ट कर सकते है। क्यूंकि कई ब्लॉगर्स को भी एक अच्छे content writers की तलाश रहती है।
ऐसे में यदि आप उनके लिए अच्छा content लिखकर देते हो तो वो आपको लम्बे समय तक कंटेंट लिखने का काम दे सकते है। धीरे धीरे स्किल बढ़ने पर आप इसी तरह कुछ और website owner से कांटेक्ट कर सकते है और अपने काम को आगे बड़ा सकते है।
6. फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी शुरू करो :
आजकल फोटोग्राफी का चलन काफी जोरो पर है। और मार्केट में एक अच्छे photographer की हमेशा डिमांड बानी रहती है। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छे कैमरा खासकर DSLR की जरूरत होती है। यदि आपके पास ये कैमरा नहीं है तब भी आप किराये पर कैमरा लेकर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
एक फोटोग्राफर कई प्रकार से पैसे कमा सकता है जैसे- शादी पार्टी या वेडिंग फोटोग्राफी करके, Videography करके या अपने photos और videos को ऑनलाइन बेचकर।
7. एजेंट बनकर काम करो:
अगर आपको ऑनलाइन काम करने में इंटरेस्ट नहीं है तो आप ऐसे कई तरह के ऑफलाइन काम कर सकते हैं जिनमें आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
ये एक तरह का एफिलिएट मार्केटिंग जैसा ही काम है जिसमें आप एक बिचोलिये या एजेंट की भूमिका में रहकर दो पार्टियों में डील पक्की करवाते है और बदले में मोटा कमीशन प्राप्त करते है। जैसे प्रॉपर्टी डीलर आदि।
तो फ्रेंड्स उम्मीद करता हूँ कि आपको इस लेख से पता चल गया होगा कि बिना पैसे का बिजनेस कौन कौनसा किया जा सकता है। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों या फॅमिली मेंबर्स के साथ शेयर जरूर करें।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- 2025 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (No. 1 Best Guide)
- ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें 2025 में
- 2025 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकरी विस्तार से
- Wholesale Business Kaise Kare? | होलसेल बिजनेस कैसे किया जाता है
- Crowdfunding Kya Hai | क्राउड फंडिंग किसे कहते हैं?
- 5 Best Online Paise Kamane Ke Aasan Tarike
- 10 Best Career options for the future | Most Demanding jobs for students
- Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye? (12 Best Tips)
- सबसे ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस आइडियाज – 7 Best Business Ideas