आज के समय में Online earning के मामले में यूट्यूब ने सबको पीछे छोड़ दिया है। इसलिए कई लोग यूट्यूब से पैसे कमाना भी चाहते है लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें नहीं पता होता कि उन्हें किस प्रकार का चैनल बनाना चाहिए या किस केटेगरी का चैनल उनके लिए फायदेमंद रहेगा।
और यदि आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है और खुद का एक यूट्यूब चैनल शुरू करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आपको हमारी ये पोस्ट जरूर पड़नी चाहिए। क्यूंकि आज मैं आपको कुछ ऐसे ही Unique YouTube Channel Ideas के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आज के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर भी है और जिनमें earning भी बहुत अच्छी हो जाती है। तो चलिए जानते है YouTube Channel Ideas for Beginners
Unique YouTube Channel Ideas | YouTube Channel Ideas for Beginners:
1. Vlogging:
Vlogging (व्लॉगिंग) चैनल आजकल बहुत ज्यादा चलन में है। खासकर विदेशों में तो इसका क्रेज बहुत ज्यादा है। vlogging के अंतर्गत आप किसी भी तरह का व्लॉग बना सकते है। जैसे – travel vlog, food vlog, local market vlog, lifestyle vlog, fashion vlog, solo vlog, moto vlog इत्यादि।

इसके अंतर्गत आप कैमरा के सामने लोगों को बोल बोल कर विस्तार से जानकारी देते है। जैसे यदि आप ट्रेवल व्लॉग बना रहे है तो आप जिस जगह जा रहे है उस जगह के बारे में विस्तार से बताएँगे कि उस जगह कैसे पहुँचे, वहां की खासियत क्या है, उसके बारे में अच्छा बुरा क्या क्या है? आदि।
आप जहाँ भी रहते हो चाहे गांव में बया शहर में आप कही का भी व्लॉग बना सकते है। आप गांव से है तो अपने गांव के बारे में वीडियो में बता सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे कि गांव की वीडियो कौन देखेगा। तो आजकल गांव की वीडियोस खूब देखि जाने लगी है। बहुत से ऐसे लोग है जो पहले गांव में रहते थे या जिन्होंने गांव कभी देखा ही नहीं तो ऐसे लोगों को गांव के व्लॉग देखना बहुत अच्छा लगता है।
व्लॉगिंग में कमाई के मौके भी खूब है। जैसे यदि आप अपने आपको एक Brand बना लेते हो तो आप विज्ञापन के साथ साथ brand promotion से भी पैसे कमा सकते है।
Brand के आलावा यदि आपका सब्सक्राइबर बेस भी अच्छा है तो आपको महंगे महंगे Brand promotion के ऑफर भी आने लगेंगे।
इसलिए यदि आप vlogging channel शुरू करते है तो स्टार्टिंग से ही आप अपनी ब्रांडिंग पर ध्यान देना शुरू कर दे।
2. Tech & Unboxing:
यूट्यूब पे Technology से रिलेटेड और इसी केटेगरी के Unboxing videos भी खूब देखे जाते है। Tech category के अंतर्गत आप किसी भी तरह के वीडियोस बना सकते है। जैसे mobile, computer/laptop, printer, electronic gadgets या latest technology आदि।

इस केटेगरी में अन्य सभी केटेगरी से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। अकेले Adsense द्वारा ही मिलने वाला Ad revenue ही बहुत ज्यादा होता है।
इसमें बहुत कम subscribers पे भी sponsorship मिल जाती है। जितनी अच्छी आपकी branding होगी उतने ही महंगे sponsor offer मिलेंगे। भारत के कई बड़े बड़े tech youtubers एक एक brand promotion के 10 लाख रूपये तक भी चार्ज करते है।
3. Video Gaming:
आजकल इंटरनेट पर Video Gaming भी खूब चलन में है। video gamers जो भी video game खेलते है उसकी live streaming करके महीने के लाखों रूपये छाप रहे है। ऐसा चैनल शुरू करने के लिए आपके पास थोड़ा powerful PC या laptop होना चाहिए। इसके साथ ही Fast Internet कनेक्शन भी होना बेहद जरुरी है।

Video Gaming channel से पैसा कमाने के कई तरीके है जैसे: super chat, Membership, Youtube Applause, और Adsense Ad.
सुपर चैट क्रिएटर्स के लिए अपने लाइव स्ट्रीम से पैसे कमाने का एक तरीका है। प्रशंसक अपने पसंदीदा चैनलों में आर्थिक रूप से योगदान दे सकते हैं, और क्रिएटर का ध्यान इस तरह से आकर्षित कर सकते हैं, जैसा कि कोई टिप्पणी या किसी अन्य तरह की सहभागिता से संभव नहीं है।
Channel Membership के अनतर्गत आपके चैनल पर मिनिमम 30000 subscribers होने जरुरी है।
4. Health & Fitness:
Health & Fitness को लेकर आजकल लोगों को बहुत प्रॉब्लम रहती है। क्यूंकि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने आपको स्वस्थ रखना काफी मुश्किल काम है। और ज्यादातर लोग इसके बारे में ऑनलाइन ही सर्च करते रहते है।

तो अगर आपको Health & Fitness के बारे में अच्छी जानकारी है तो इस केटेगरी का चैनल बनाना काफी फायदेमंद रहेगा। इसकी मदद से आप लोगों को अच्छे से गाइड भी कर पाएंगे और अच्छे पैसे भी कमा सकेंगे।
इस केटेगरी में brand promotion के भी ऑफर भी खूब मिलते है।
5. Educational Videos:
पहले की अपेक्षा आज के समय में यूट्यूब पर Educational Videos भी खूब देखे जाने लगे है। coaching पढ़ाने वाले टीचर अब ऑनलाइन पढ़ाने लगे है। educational videos पे views भी काफी अच्छे आते है क्यूंकि इस केटेगरी में long videos बनाये जाते है।
इस केटेगरी के अंतर्गत कई प्रकार से कमाई की जा सकती है। जैसे Adsense Ad, Membership, sponsership, fan-funding, और online course बेचना।
Educational channel से अच्छा पैसा कमाने और ऑडियंस को जुड़े रहने के लिए आपको अपने पढ़ाने के तरीके को बेहतर करना होगा साथ ही ऑडियंस के प्रश्नों का सही सम्मी पर जवाब देना होता है।
6. Science Experiment:
इस केटेगरी के अंतर्गत यूट्यूब चैनल बहुत कम है। और जो हैं उनमे से ज्यादातर विदेशी चैनल है। अपने इंडिया में भी कुछ गिने चुने famous youtube channel है। जिनमें से Mr. Indian Hacker, Crazy XYZ, Yesh Ke Experience बहुत बड़े और फेमस यूट्यूब चैनल है।
आज के समय में इन channels के करोड़ों subscribers हो चुके है और कमाई भी हर साल करोड़ों में होती है। इन channels का audience retention भी बहुत अच्छा होता है क्यूंकि लोग इनके वीडियोस को बड़े इंटरेस्ट और ध्यान से देखते है।
7. Travelling Videos:
अगर आपको घूमने फिरने या नई-नई जगह एक्स्प्लोर करने का शौक है तो आप travelling videos वाला चैनल बनाये। इस प्रकार के चैनल में आप जहाँ भी घूमने जाये वहां के vlog videos बनाये और उन जगहों के बारे में इंटरेस्टिंग तरीके से बताये।
आपको एक story के रूप में वहां की एक एक चीज के बारे में बताना होगा ताकि ऑडियंस ज्यादा देर तक आपसे जुडी रह सके। आपको एडिटिंग करना भी आना चाहिए। इस प्रकार के वीडियोस में अक्सर बैकग्राउंड साउंड की जरूरत होती है। तो इसके लिए आपको या तो royalty free sound या paid sound का इस्तेमाल करना होगा।
ट्रैवेलिंग वीडियोस में स्पोंसरशिप भी अच्छी मिलती है। इसके अंतर्गत लोग अपने hotels, restaurant, shop, showroom या service को व्लॉगेर्स के माध्यम से प्रमोट कराते रहते है जिसके लिए वे अच्छा खासा अमाउंट भी देते है।
8. Book Summaries:
अगर आपको किताबे पढ़ने का शौक है तो आपको इस तरह का चैनल बनाना चाहिए जिसमे आप books की Summaries (संक्षिप्तीकरण) करके उसके बारे में बता सको।
ऐसे channels भी आजकल खूब देखे जाते है। क्यूंकि आजकल लोग बड़ी बड़ी किताबें पढ़ना कम पसंद करते है। तो ऐसे में अगर आप उन्हें Book की Summaries करके वीडियो बनाएंगे तो लोग उन्हें जरूर देखना पसंद करेंगे।
Book Summaries वाले चैनल्स पर स्पोंसरशिप भी मिल जाती है। तो इस प्रकार आपको एडसेंस के अलावा स्पोंसरशिप से भी पैसा कमाने का मौका मिलता है।
9. Comedy videos:
यूट्यूब पर Comedy चैनल पहले से बहुत है। और इनपे views भी बहुत ज्यादा आते है क्यूंकि ऐसे वीडियोस लोग पूरा देखना पसंद करते है।
सबकी comedy styles अलग अलग होती है। कोई short videos बनाता है तो कोई long videos बनाता है। हालाँकि इसमें थोड़ी मेहनत ज्यादा लगती है और समय भी लेकिन अगर आप मजेदार कंटेंट बनाएंगे तो लोग आपके वीडियो जरूर पसंद करेंगे।
10. Financial Adviser:
अगर आपको money management करना आता है तो आप लोगो Financial advice भी दे सकते है। इसके अंतर्गत आप अपने चैनल पर पैसे को मैनेज करने और पैसे का सही इस्तेमाल करने तथा पैसे को सही जगह invest करने का ज्ञान दे सकते है।
इस तरह के चैनल में महंगे महंगे promotion offer भी आते है जिससे आप मोटा पैसा कमा सकते है। बस आप इस बात का ध्यान रखे कि आप लोगों को सही और उचित advice ही दे ताकि ऑडियंस में आपका भरोसा कायम हो पाए।
11. Art & Crafts:
इस तरह के चैनल पर Art & Crafts वाले वीडियोस शेयर किये जाते है जिसमें ऑडियंस को कागज, मिटटी, कपड़े, प्लास्टिक से नए और अनौखे आइटम्स बनाने या सिखाने के वीडियोस बनाये जाते है।

इसलिए अगर आपको भी ऐसी ही यूनिक चीजे बनाने का शौक है तो आप इस तरह का चैनल शुरू कर सकते है।
12. Cooking:
आप Cooking चैनल भी शुरू कर सकते है। जिसमें Cooking की नई नयी रेसेपी और नए नए तरीके से खाने पीने के आइटम बनाना सीखा सकते है।
13. Podcast & Interviews:
आजकल पॉडकास्ट चैनल भी खूब लोकप्रिय हो रहे है। ऐसे channels पर फेमस लोगों को बुलाया जाता है और उनका इंटरव्यू वीडियो शूट किया जाता है जिसमें guest की life journey और उनके काम के बारे में सवाल जवाब किये जाते है।

पॉडकास्ट वीडियो लोगों के लिए मोटिवेशन का काम करते है इसलिए ऑडियंस ऐसी वीडियोस बड़ी ध्यान से देखना पसंद करती है।
14. Movies & TV Reviews:
कई लोगों को Movies और TV serials देखने का बहुत शौक होता है और वे नई नयी मूवीज और TV serials के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को उत्सुक रहते है। इसलिए वे लोग यूट्यूब पर इसके बारे में सर्च भी करते रहते है। तो इस प्रकार Movies & TV Reviews का चैनल भी शुरू किया जा सकता है।
15. Photography और Videography:
अगर आपको फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने का शौक है तो आप इससे सम्बंधित चैनल बनाये और उसपे फोटोग्राफी एवं videography सिखाने के वीडियोस शेयर करें। इस तरह के चैनल से आप अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है क्यूंकि ये एक tech category के अंतर्गत आता है।
16. Cartoon & Animation videos:
आजकल यूट्यूब पर Cartoon & Animation वीडियोस को बहुत देखे जाते है। छोटे बच्चे इस तरह के वीडियोस बहुत ज्यादा पसंद करते है। छोटे बच्चो को कहानियां और कार्टून देखना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे वीडियोस पर millions में views जाते है। इसलिए इस केटेगरी का चैनल बनाना भी बहुत फायदे का सौदा है।
17. Gardening और Farming:
अगर आप गांव में रहते है और खेतीबाड़ी करते है तो आपको इस तरह का चैनल बनाना चाहिए जिसमें आप खेती करने और गार्डनिंग के नुस्खे बता सकें। आप अपने गांव में रहकर ही लोगों को खेती करने के तौर तरीके सीखाये।
इसके अलावा पेड़ पौधे कैसे लगाए और उनकी देखभाल कैसे की जाती है इसके बारे में भी अपने वीडियोस में जानकारी शेयर करते रहे। इससे भी आपको बहुत अच्छी इनकम होगी।
18. Documentaries:
अगर आप पढ़े लिखे और किसी भी विषय पर गहराई से चिंतन और विश्लेषण करना जानते है तो आप Documentaries टाइप का एक youtube channel बनाये।

इस तरह के चैनल पर किसी भी विषय पर या घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देता हुआ वीडियो शेयर किया जाता है। इसमें सब्जेक्ट के बारे में लगभग सभी तथ्यों के ऊपर बात की जाती है और गहराई से विश्लेषण किया जाता है।
उदाहरण के लिए आप इन यूट्यूब चैनल्स को चेक कर सकते है ;- DW Documentry, BBC Documentry, Dhruv Rathi, National Geographic, Discovery आदि।
19. Tutorials Videos:
अगर आपको कंप्यूटर या किसी सॉफ्टवेयर की अच्छी नॉलेज है तो आप Tutorials videos वाला चैनल भी बना सकते है। इसके अंतर्गत आप बताएँगे कि कोई सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से सम्बंधित काम कैसे किया जाता है।
Tutorials videos के अंतर्गत स्टेप बाय स्टेप तरीके से कंप्यूटर रिलेटेड काम करना सिखाया जाता है। ताकि ऑडियंस को अच्छे से समझ आ सके।
20. Reviews:
बहुत से लोग यूट्यूब पर reviews videos भी खूब देखते है। ज्यादातर लोग कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसके बारे में जानना चाहते है। इसलिए वे उसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करना पसंद करते है ताकि उस प्रोडक्ट की खूबियों और कमियों को जान सके।
यूट्यूब पर कुछ चैनल मार्केट में new launched इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप के बारे में रिव्यु देते है। कुछ लोग कार, रेस्टॉरेंट, होटल या शॉप जैसी कुछ चीजों के बारे में भी बताते रहते है। और ऐसे वीडियोस ऑडियंस को भी काफी पसंद आते है।
तो अगर भी चाहे तो इस तरह का एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है।
21. Facts Videos:
यूट्यूब पर फैक्ट वीडियोस भी खूब देखे जाते है। इसके अंतर्गत दुनियाँ के अनौखे और अनजाने तथ्य बताये जाते है जैसे: दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्ते, दुनियाँ के सबसे पावरफुल देश, दुनिया के अनौखे जानवर, रहस्यमयी जगह, एलियन का धरती पर आना इत्यादि। उदाहरण के लिए आप यूट्यूब पर Facttez चैनल को देख सकते है जिसके मिलियन में सब्सक्राइबर्स है। ऐसे वीडियोस लोगों को बहुत पसंद भी आते है।
At Last:
अगर आपको ये पोस्ट (Unique YouTube Channel Ideas) पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका
- Ek Successful Youtuber Kaise Bane? (ये हैं 13 Best Tips)
- यूट्यूब पर लाइक बढ़ाने के बेस्ट तरीके जानिए – 9 Best Methods
- Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye? (12 Best Tips)
- अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज बढ़ाने के बेस्ट तरीके जानिए।
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi? (2025 Best Guide)
- Wholesale Business Kaise Kare? | होलसेल बिजनेस कैसे किया जाता है
- Crowdfunding Kya Hai | क्राउड फंडिंग किसे कहते हैं?
- 5 Best Online Paise Kamane Ke Aasan Tarike
- 10 Best Career options for the future | Most Demanding jobs for students